Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेरी यादों के साये में...

- गायत्री शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेरी यादों के साये में...
हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए नित नए माध्यम तलाशते हैं। इनमें से संगीत एक ऐसा माध्यम है, जो युवाओं में सबसे अधिक प्रचलित है। संगीत का सुरूर जब हमारे दिलो-दिमाग पर छा जाता है तो इशारों-इशारों में वो सब कुछ बया हो जाता है, जो खामोश लब कह नहीं पाते। दिल में उठती प्रेम की तरंगों को और विरह के दर्द को अभिव्यक्त करने का सर्वथा उपयुक्त माध्यम संगीत ही है। इसकी धुन, लय और शब्द सीधे दिल तक पहुँचते हैं।

ND
तनाव से निजात दिलाने में, खुशियाँ बाँटने में या किसी से हाले दिल बया करने में ... हर जगह, हर सिचुएशन में संगीत एक वफादार साथी की तरह हमारा साथ निभाता है। वाद्य यंत्रों की मधुर धुन व गीत के रूप में दिल को भीतर तक छू देने वाले शब्दों की रचना की बेमिसाल जुगलबंदी कहलाने वाले संगीत में एक अलग ही सुरूर है। यह सुरूर हमें तनाव से निजात दिलाने के साथ ही हमारे दर्द को भुलाने में दवा की तरह कार्य करता है।

संगीत में आज हमारे पास सूफी, गजल, शास्त्रीय, इंडीपॉप आदि के रूप में अनेक विकल्प हैं। ओकेजन व मूड के अनुसार अपनी पसंद का संगीत सुनकर हम व्यस्तताओं भरी जिंदगी में भी फुरसत व खुशियों के पल छिन खोज लेते हैं। शादी-ब्याह में मौज-मस्ती के गीत, साथी के साथ डेट पर रोमांटिक गीत, जुदाई के पलों में दर्द भरे गीत और सफलता की खुशियों को बाँटने के लिए उत्साह से भरे गीत अमूमन हमारी पहली पसंद होते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अच्छा संगीत सुनने से हमारे तन और मन दोनों को शांति मिलती है।

हममें से बहुत से लोग दिन की शुरुआत रेडियो पर बजने वाले मधुर भजनों या एफएम के गीतों से करते हैं। दोपहर के वक्त दफ्तर में हेड फोन, सफर के दौरान एफएम के सदाबहार गीत, मोबाइल की नई-नई रिंगटोन या फिर कैंटिन में गपशप करते समय इधर-उधर से हमारे कानों में पड़ता मधुर संगीत बरबस ही हमें अपनी ओर आकर्षित करता है। यही नहीं, रात में जब दिन भर की थकान मिटाने के लिए हम बिस्तर पर सुस्ताने जाते हैं। तब रेडियो पर बजने वाले गीत या पसंदीदा गीत सुनने व गुनगुनाने पर न जाने कब हमारी झपकी लग जाती है, इस बात का हमें आभास ही नहीं होता है। तन्हाई व फुरसत के लम्हों में संगीत मनोरंजन करने के साथ ही हमारा मूड भी फ्रेश करता है। इससे हम नई ऊर्जा के साथ फिर से अपने काम में जुट जाते हैं।

कोलावेरी डी ने तोड़ा रिकॉर्
तमिल फिल्म 3 के तेंग्लिश (तमिल+इंग्लिश) गीत कोलावेरी दी ने पापुलेरिटी के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की कहानी में प्यार में ब्रेकअप की सिचुएशन पर गाये गए इस गीत की युवाओं में दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 16 नवंबर को यू ट्‌यूब पर जारी किए जाने के बाद से इस गीत को प्रतिदिन 1 लाख से अधिक युवा इसे देख रहे हैं। इस गीत को अब तक 1 करोड़ 5 लाख 59 हजार 994 से अधिक मर्तबा सुना गया है। यू ट्‌यूब 4 मिलियन हिट्‌स अपने नाम कर चुके इस गीत की सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर 8.2 मिलियन से अधिक लिंक्स अब तक शेयर की जा चुकी है। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गीत को रजनीकांत के दामाद धनुष ने गाया है। इस फिल्म का संगीत भी 18 वर्षीय युवा अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।

सर्वाधिक सुने जाते हैं ब्रेकअप /सेड साँग
अपने पसंदीदा गीत सुनने और गुनगुनाने के साथ ही हम संगीत के माध्यम से अपने दर्द को साझा कर तनावरहित महसूस करते हैं। संगीत में युवाओं की पसंद पर यदि हम नजर डालें तो आजकल के युवा रोमांटिक गीत की बजाय ब्रेकअप व प्रेमी की यादों को सहेजने वाले दर्द भरे गीत सुनना व गुनगुनाना अधिक पसंद करते हैं।

लड़कपन का प्यार युवाओं को जितनी अधिक खुशियाँ, उम्मीद और नए-नए सपने देता है। उससे भी अधिक दर्द व तकलीफ उन्हें तब होती है, जब उनके प्यार के मीठे रिश्ते में गलत-फहमी, किसी तीसरे का हस्तक्षेप या इकरार की बजाय इंकार हो जाता है। इससे उनके प्रेम की नैया पार लगने से पहले ही बीच भँवर में डूब जाती है। ऐसी सिचुएशन में ब्रेकअप का दर्द भुलाने के लिए सेड व ब्रेकअप साँग एक हमराज की तरह युवाओं का सहारा बनते हैं। यदि हम पिछले कुछ सालों के हिट गीतों पर नजर डालें तो हम पाएँगे कि उनमें से अधिकांश ब्रेकअप साँग ही हैं।

आईआईटी गुवाहाटी के छात्र रोहन राठौर के गीत तू मेरे जाना, कभी नहीं जाना भी पिछले वर्ष युवाओं के बीच काफी पसंद किया गया। ऐसा कहा जाता है कि कैंसर से जूझ रहे रोहन ने इस गीत को अपनी उस बेवफा प्रेमिका के लिए गाया था, जिसने उसके प्यार को अपनाने से इंकार कर दिया था। इस गीत की रिकॉर्डिंग के 15 दिन बाद ही रोहन की मौत हो गई थी।

पापुलर सेड साँग
दिल सम्हल जा जरा (मर्डर 2)
तू जाने ना (अजब प्रेम की गजब कहानी)
तुझे भूला दिया (अनजाना अनजानी)
ये है दुआ, या है सजा (डेली बैली)
बिन तेरे (आई हेट लव स्टोरीज)
सच कह रहा है (आरएचटीडीएम)
जग सूना-सूना लागे (ओम शांति ओम)
तन्हाई, तन्हाई (दिल चाहता है)
आई एम सो लोनली (एकॉन)
टियर ड्रॉप्स ऑन माय गिटार (टेलर स्विफ्ट)
लव स्टोरी (टेलर स्विफ्ट)
बेबी (जस्टिन बीबर)
हियर विदाउट यू (थ्री डोर्स डाउन)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi