Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन

मस्ट वॉच

Advertiesment
हमें फॉलो करें द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन
ND
स्टीवन स्पीलबर्ग की एनिमेशन फिल्म द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन हमें बचपन की उन गलियों की सैर कराती है, जिन्हें अब हम भूल चुके हैं। टिनटिन हमेशा से कई पीढ़ियों के बचपन की यादों में शामिल रहा है। इस फिल्म में साहसी पत्रकार टिनटिन यूनिकॉर्न जहाज के रहस्यों को जानने निकला है। इस रोमांचक सफर में उसके साथ है, पालतु कुत्ता स्नॉई और हेडॉक।

इस खूबसूरत एनिमेशन फिल्म को बनाने में स्पीलबर्ग को दो साल से भी ज्यादा वक्त लगा। उन्होंने ध्यान रखा कि एक एक्शन फिल्म होते हुए भी टिनटिन की सुंदरता एनिमेशन दृश्यों में कायम रहे। यूनिकॉर्न का सीक्रेट खोजते हुए टिनटिन को मालूम पड़ता है कि एक खास नक्शे के पीछे कई खतरनाक अपराधी भी हैं। इन सबसे बेपरवाह टिनटिन कई साहसिक कारनामों को अंजाम देते हुए यूनिकॉर्न का रहस्य खोज निकालता है।

टिनटिन का दोस्त हेडॉक भी इस सफर से अपनी असलियत जानता है और एक साहसी नाविक की भूमिका निभाता है। टिनटिन और उसके साहसिक कारनामों को देखना यानी बचपन के बीते सफर पर निकलना है। स्पीलबर्ग की इस बेहद खूबसूरत पेशकश को देखना तो बनता ही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi