आम हॉरर फिल्मों में अक्सर खून-खराबा और गंदे चेहरों वाले भूतों से सामना होता है, लेकिन द वूमन इन ब्लैक सारी हॉरर फिल्मों से थोड़ी अलग नजर आती है। ये डरावनी है, लेकिन डराने का अंदाज बिलकुल नया है। आम भूतिया फिल्मों के मुकाबले ट्रीटमेंट जुदा है। हैरी पॉटर सीरिज खत्म होने के बाद ये डेनियल रेडक्लिफ की पहली फिल्म है। रेडक्लिफ ने इस फिल्म में अंग्रेज वकील ऑर्थर किप्स की भूमिका में नजर आते हैं।
ऑर्थर की बीवी मर चुकी है और वह उसे चार साल में भी भूला नहीं पा रहा है। काम की तलाश में नए गाँव में पहुँचने के बाद उसके साथ अजीब घटनाएँ घटने लगती हैं। उसे लगता है कि उस घर में कोई बाहरी शक्ति का राज है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, रहस्य और रोमांच का घेरा बढ़ता जाता है और दर्शक इन्वॉल्व हो जाता है। फिल्म का निर्देशन, कलाकारों का अभिनय सभी कुछ बेजोड़ है। हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए ये एक बेहतरीन फिल्म है।