'फिल्म लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क का गीत 'वो देखने में 'सचमुच युवाओं के पास सफलतापूर्वक पहुँच गया है। दिल से जुड़ने वाले शब्द, प्यानो का बैकग्राउंड स्कोर और अली जफर की बिंदास गायकी इस गाने की विशेषता है। फिल्म का टाइटल ट्रेक भी ताजगी से भरा है और सुनिधि चौहान और अली जफर ने इस गीत को उम्दा तरह से संभाला है। मेरे ब्रदर की दुल्हन में 'मधुबाला' जैसा डांस नम्बर दे चुके अली ने इस एल्बम के लिए गीत 'टिंग रांग' पंजाबी तड़के के साथ पेश किया है।
गीत 'आजा' विरह का गीत है और बुल्लेशाह की कविता को अपनी तेज रफ्तार में खूबसूरती से ढाल देता है। बेहतरीन गायकी और अदाकारी का प्रमाण तो जफ़र पहले ही दे चुके हैं। इस फिल्म के साथ अब उन्होंने संगीत निर्देशन और गीतकार की भूमिका में भी कदम रखा है। संगीत तो नया है ही और हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी शब्दों की भेल पुरी भी स्वादिष्ट ही कही जाएगी।