देश
भारत को मिला ओलिंपिक टिकट
ओलिंपिक क्वालिफायर के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को 8-1 से हराने के साथ ही भारत ने लंदन ओलिंपिक के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। भारत की गोल मशीन संदीप सिंह ने 5 गोल किए। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में 44 गोल ठोंक कर अजेय रही, उसने एक भी मैच नहीं खोया। फाइनल में जीत के साथ ही नेशनल स्टेडियम में 'जय हो और चक दे' के नारे गूँजने लगे। उधर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों त्रिकोणीय शृंखला में शर्मनाक हार का सामना किया है। यूनिसेफ का अमिताभ को थैंक्स यूनिसेफ ने दो बूँद जिंदगी का नारा देकर पोलियो के खिलाफ जंग में भारत को शानदार सफलता दिलाने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया है। यूनिसेफ की पोलियो उन्मूलन इकाई के संचार विशेषज्ञ रोड कुर्टिस ने अमिताभ बच्चन को पत्र लिखकर बधाई दी है। भारत का नाम पोलियो ग्रस्त देशों की सूची से हट चुका है। अमिताभ ने अपनी पत्नी जया बच्चन, शाहरुख खान और सचिन तेंडुलकर समेत कई नामचीन हस्तियों को भी इस अभियान से जोड़ा था। लैंडलाइन पर वीडियो कॉलिंग फोन उपभोक्ता अब लैंडलाइन फोन पर वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। बीएसएनएल वीडियो एंड वाइस और ब्रॉडबैंड शुरू कर रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं को वैबकेम लैस टेलिफोन खरीदना होगा। फिलहाल इस सुविधा को उत्तरप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में शुरू किया जा रहा है, इसके बाद और राज्यों में भी ये सुविधा लाई जाएगी। हजार या इससे अधिक कॉल करने वालों को यह सुविधा बतौर ट्रायल दी जाएगी। इसके लिए टेलिफोन को ब्रॉडबैंड सर्वर कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। विदेश जूलिया को मिली शानदार जीत ऑस्ट्रेलिया में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी केविन रड को हराकर लेबर पार्टी के नेता का चुनाव जीत लिया है। गिलार्ड ने चुनाव में 71 मत हासिल किए, जबकि केविन को केवल 31 वोट ही मिले। जीतने के बाद गिलार्ड ने कहा कि पार्टी प्रतिनिधित्व को लेकर चल रहा संकट अब खत्म हो गया है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार अब एकजुट है और वे मतदाताओं को प्राथमिकता देगी। हम यूरो कप घर लाना चाहते हैं योरपीय फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू होने से पहले जर्मन टीम मैनेजर ओलिवर बीयरहोफ ने कहा है कि वे यूरो कप जीतना चाहते हैं। चैंपियनशिप से पहले बीयरहोफ ने अपनी टीम पर दबाव बढ़ा दिया है। आरंभिक मुकाबलों में जर्मनी का मुकाबला नीदरलैंड, पुर्तगाल और डेनमार्क से होगा, लेकिन बीयरहोफ इससे भयभीत नहीं है। जर्मनी में फुटबॉल बहुत लोकप्रिय है। जर्मन फुटबॉल संघ के 67 लाख सदस्य पौने दो लाख टीमों और 25 हजार संगठनों में सक्रिय है। शुरू हुआ मर्डोक का नया अखबार दुनिया के सबसे बड़े मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज इंटरनेशनल ने रविवार से ब्रिटेन में एक नया अखबार प्रकाशित करना शुरू कर दिया है। रूपर्ट अपने नए अखबार द सन ऑन सन डे की शुरुआत से काफी उत्साहित हैं। इससे पहले रूपर्ट का एक अखबार एक स्केंडल के कारण बंद हो गया था। इसके कई कर्मचारी गिरफ्तार हुए थे और मर्डोक की किरकिरी हुई थी। अखबार के संपादकीय में लिखा है कि पाठक अखबार पर सभ्याचार के मामले में भरोसा कर सकते हैं।