Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूज रूम

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूज रूम
देश
महँगा हो सकता है पेट्रोल
दबाव के बावजूद ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम बंद करने को तैयार नहीं है। योरपीयन यूनियन ने ईरान के तेल पर प्रतिबंध लगा दिया है। योरपीयन यूनियन के प्रतिबंध के कारण कच्चा तेल महँगा हो सकता है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल निर्यातक ईरान पर 27 देशों के यूनियन के प्रतिबंध का सीधा असर ग्रीस, इटली और योरप की खस्ताहाल अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ने वाला है। सऊदी अरब के बाद ईरान भारत को तेल सप्लाई करने वाला दूसरा बड़ा देश है। ईयू के प्रतिबंध के बाद आशंका है कि भारत में तेल की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

बंद होगी लाइफ टाइम वैलिडिटी
कभी यूथ में बहुत लोकप्रिय हुई लाइफ टाइम वैलिडिटी स्कीम बंद होने जा रही है। दूरसंचार कंपनियाँ अब दो महीने से बिना इस्तेमाल हुए लाइफ टाइम वैलिडिटी नंबरों को बंद कर रही है। किसी मोबाइल फोन से दो महीने में कोई एसएमएस और आउटगोइंग कॉल नहीं होता है तो यह नंबर बंद हो सकता है। कंपनियों का कहना है कि जो फोन नंबर दो महीने से अधिक समय से बंद पड़े हैं, उन्हें बंद करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, ताकि बंद पड़े नंबर नए कस्टमर्स के काम आ जाएँ।

प्रधानमंत्री कार्यालय भी टि्‌वटर पर
भारत का प्रधानमंत्री कार्यालय भी टि्‌वटर पर आ गया है। टि्‌वटर पर अब पीएमओ से जुड़ी जानकारियाँ मिल सकेंगी। अब तक लगभग पाँच हजार लोगों ने अकाउंट फालो किया है। इनमें कैबिनेट मंत्री और पत्रकार हैं। एक ओर सरकार सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी लगाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर पीएमओ कार्यालय की जानकारी टि्‌वटर पर मिलना हैरान कर रहा है। पीएमओ से अकाउंट पर तीन बच्चों के बारे में टि्‌वट किया गय़ा, जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करना है।

विदेश
गॉड ऑफ वार-4 रीलिज होगा
दुनिया के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में गॉड ऑफ वार का नाम भी आता है। खबर है कि इस गेम का चौथा वर्जन फरवरी में रीलिज होने जा रहा है। इंग्लैंड की एक गेमिंग मेग्जीन प्ले के मुताबिक सोनी अपने बेस्ट सेलिंग गेम गॉड ऑफ वार का चौथा पार्ट लाने वाला है। सोनी घोषणा फरवरी में कर सकता है। कहा जा रहा है कि नए गेम में मुख्य कैरेक्टर क्रातोस नहीं होगा। गेम की कहानी में भी बदलाव कर इसे वैश्विक बनाया जा रहा है।

गूगल प्लस के 9 करोड़ यूजर्स
इंटरनेट कंपनी गूगल की सोशल नेटवर्किंग सेवा गूगल प्लस का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 9 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। गूगल प्लस से एक साल के भीतर इतने लोग जुड़ना आश्चर्यजनक है, क्योंकि फेसबुक को इतने ही लोगों को अपने साथ जोड़ने में चार साल लग गए थे। कंपनी ने इसे जून 2011 में शुरू किया था और सितंबर से यूजर्स को इसके इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी। गूगल प्लस का फेसबुक से मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि फेसबुक के पास 80 करोड़ यूजर्स हैं।

जूलियन असांजे बनेंगे एंकर
विकीलिक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने कहा है कि वे जल्द ही एक टेलीविजन सीरिज में एंकर की भूमिका निभाएँगे। इसमें वे विश्व के महत्वपूर्ण राजनीतिज्ञों, विचारकों और क्रांतिकारियों का इंटरव्यू लेंगे। स्वीडन को प्रत्यार्पित किए जाने के खिलाफ सुनवाई का इंतजार कर रहे असांजे ने बताया कि टीवी सीरिज का शीर्षक दी वर्ल्ड टूमारो होगा। उन्होंने कहा कि इस सीरिज के जरिए मैं उन लोगों के साथ दुनिया के भविष्य की संभावनाओं की तलाश करूँगा, जो इसे आकार देने में जुटे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi