Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूज रूम (15 मार्च 2012)

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूज रूम (15 मार्च 2012)
दे
प्रधानमंत्री कार्यालय यूट्‌यूब पर
ND
पत्रकार पंकज पचौरी के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार बनते ही प्रधानमंत्री कार्यालय अब यूट्‌यूब से भी जुड़ गया है। पीएमओ यूट्‌यूब के जरिये ज्यादा लोगों से संवाद स्थापित करना चाहता है। शनिवार को पीएमओ की ओर से इस वेबसाइट पर पहला वीडियो अपलोड किया गया। वीडियो में सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा परियोजना के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भाषण डाला गया है। पीएमओ ने कहा है कि अब सरकार की योजनाओं के बारे में यूट्‌यूब पर लोगों को अवगत कराया जाएगा।

अखिलेश का एक अच्छा फैसल
उत्तरप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव में जीत के बाद लखनऊ के विभिन्न इलाकों में लगे बधाई के बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दे दिए हैं। होर्डिंग लगाने वालों में कई ऐसे भी थे, जिनका सपा से नाता भी नहीं था। राजधानी स्वच्छ रखने के मद्‌देनजर अखिलेश के इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। निर्देश मिलते ही 5 हजार होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू हो गया। इसके बाद अखिलेश दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी यह निर्देश जारी करने वाले हैं।

पानसिंह को खिलाड़ियों की चिंत
एथलीट से डाकू बने पानसिंह तोमर पर फिल्म बनाने वाली टीम पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक न्यास स्थापित करने जा रही है। फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और मुख्य अभिनेता इरफान खान मिलकर सेव अवर स्पोर्ट्‌स परसन के नाम से न्यास शुरू करेंगे। गौरतलब है कि देश के लिए पदक जीतने वाले कई खिलाड़ियों और एथलीटों को गरीबी में जीवन गुजारना पड़ा था। तिग्मांशु ने कहा कि इससे पहले कि हालात और बदतर हो जाएँ, हम ऐसे खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं।

विदे
नए सेलफोन के लिए दो जमान
जर्मनी में ग्रीन पार्टी के सांसद ने हर मोबाइल फोन धारक से जमानत के तौर पर दस यूरो लेने की माँग की है। यह पैसा तब वापस किया जाएगा, जब सेल फोन को पर्यावरण अनुकूल तरीके से रिसाइकल किया जाएगा। सांसद डोरोथिया स्टाइनर ने पर्यावरण समिति को कहा कि सेलफोन में दुर्लभ धातु होती है और उन्हें फेंकने पर पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि समिति प्रस्ताव को मंजूरी के लिए संसद के पास भेज देगी।

फेसबुक पर लगाएँ सुंदर फोटो
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि फेसबुक पर फोटो महत्वपूर्ण होता है। सोशल नेटवर्किंग साइट्‌स पर फोटो से ही व्यक्ति का आकलन किया जाता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि वेबसाइट्‌स पर हमेशा हँसती हुई तस्वीर लगाना चाहिए। प्रोफाइल देखने वालों का ध्यान हमेशा नकारात्मक बातों की ओर ज्यादा होता है। मुख्य शोधकर्ता ब्रेंडन वेन ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग पर अपने बारे में लिखने से ज्यादा अहम होता है कि फोटो कैसा लगाया है।

चीनी महिला की अंतरिक्ष यात्रा
चीन अपने पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन शेंझाऊ-9 में अपने तीन सदस्यीय दल में एक महिला वैज्ञानिक को भी भेजने वाला है। चुने हुए लोगों को अभी अंतरिक्ष की भारहीनता में रहने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चुने गए वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इनमें से जो श्रेष्ठ होगा, अंतिम दौर में उसका चयन होगा। गौरतलब है कि चीन अपने अंतरिक्ष इतिहास में पहली बार किसी महिला को अंतरिक्ष में भेजेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi