Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूज रूम (8 मार्च 2012)

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूज रूम (8 मार्च 2012)
देश
संदीप सिंह अब करेंगे एक्टिंग
ND
ओलिंपिक क्वालिफायर में भारत का दिल जीतने वाले हॉकी प्लेयर संदीप सिंह अब एक फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई देंगे। उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर सिनेमेटोग्राफर मनमोहन सिंह की पंजाबी फिल्म में अतिथि भूमिका निभाई है। ओलिंपिक क्वालिफायर में 16 गोल करने वाले इस ड्रेग फ्लिकर की लोकप्रियता भुनाने के लिए हॉकी खिलाड़ी के जीवन पर बनी फिल्म आज दे रांझे में उन्हें मेहमान भूमिका दी गई है। यह फिल्म पंजाब के एक अंतराष्ट्रीय स्टार और पंजाब पुलिस में नौकरी के उसके अनुभवों पर बनी है।

फेसबुक पर चेक करो बैलेंस
सोशल मीडिया अब बैंकों के लिए बिजनेस का अच्छा विकल्प बन रहा है। अब आप फेसबुक में अपने होमपेज पर अपना बैंक अकाउंट भी चेक कर सकते हैं। फेसबुक की लोकप्रियता देखकर अब बैंक भी इससे कनेक्ट होने लगे हैं। फेसबुक से आईसीआईसीआई समेत कई बैंक जुड़े हैं। फेसबुक से अपने बैलेंस की जानकारी के अलावा नई चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट भी फारवर्ड की जा सकेगी। अब एचडीएफसी भी फेसबुक पर अपना स्टॉक ट्रेडिंग पोर्टल शुरू करने की तैयारी में है।

म्यूजिक फेस्टिवल पर फिल्म
गोवा में हर साल होने वाले एशिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल सनबर्न पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक अनोखी फिल्म बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सनबर्न के लिए उनके पास सात निर्देशकों की कहानियाँ हैं। यह फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है और उन्हें बहुत पसंद आएगी। इस फिल्म में सात निर्देशकों की कहानियों का रिमिक्स होगा। खास बात यह कि अनुराग ने सातों निर्देशकों को अपनी कहानी फिल्माने की पूरी आजादी दी है।

विदेश
भारतीय फिल्मकार को अवॉर्ड
भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार मनन सिंह कटोहोरा का अपनी फिल्म 9-11 के लिए कनाडा के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में राइजिंग स्टार अवॉर्ड दिया गया है। वेंकवूर में मनन की यह फिल्म दिखाई गई। 9-11 आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी एक रोमांचक फिल्म है। भारतीय संगीतकार जतिन पंडित ने फिल्म में संगीत दिया है और बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई है।

खेल के लिए दिखाया जज्बा
सऊदी अरब के ताकतवर मौलवियों ने महिलाओं के कसरत करने और जिम जाने पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं। तानाशाही के खिलाफ जेद्‌दा यूनाइटेड टीम की खिलाड़ियों ने आवाज उठाई है। सऊदी अरब ने आज तक ओलिंपिक में अपनी महिला टीम नहीं भेजी है, इस कारण ह्यूमन राइट्‌स वॉच ने उनकी निंदा भी की है। पिछले साल सुप्रीम काउंसिल के प्रतिनिधि शेख अब्दुल्लाह ने नियम बदल कर महिला खिलाड़ियों के अधिकार सीमित करने का प्रयास किया, जिसका विरोध महिलाओं ने शुरू किया है।

कीरा चैप्लिन का कोलकाता प्रेम
युवा फिल्म निर्देशक राजश्री ओझा की फिल्म चौराहे रिलीज हो रही है। फिल्म में कॉमेडी के बादशाह चार्ली चैप्लिन की पोती कीरा ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म चार साल पहले ही बन चुकी थी, लेकिन अब रीलिज हो पा रही है। चौराहे को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहा जा चुका है। राजश्री ओझा ने बताया कि कीरा ने इस फिल्म में इसलिए काम किया, क्योंकि वे कोलकाता देखना चाहती थी और उन्होंने फिल्म में अभिनय के लिए कोई पारिश्रमिक भी नहीं लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi