Article Yuva %e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%be %e0%a4%ae%e0%a4%a4 %e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0 111082300095_1.htm

Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पका मत यार

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवा
- गायत्री शर्मा
इसमें कोई शक नहीं है कि हम सभी की कुछ बातें या घिसे-पिटे टॉपिक इतने कॉमन और बोरिंग होते हैं कि हमारी बातें सुनने वाले व्यक्ति का धैर्य जवाब दे देता है। उनका बातों से ऊबना स्वाभाविक-सा है। जो बोर करते हैं या पकाते हैं उन्हें देखकर फ्रैंड हो, ब्वायफ्रैंड हो या फिर गर्लफ्रैंड, ये दूर से ही भागने लगते हैं। वे मन ही मन कहते हैं-ये पकाएगा यार।
ND

नई-पुरानी बोरिंग बातों की खिचड़ी का स्वाद तो हम सभी ने कभी-कभार चखा ही है तो क्यों न आज इस खिचड़ी पर मतलब एक-दूसरे को बोरिंग करने वाली बातों पर ही चर्चा कर ली जाए। आपको अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड की कौन-सी बात सबसे ज्यादा पकाती है, जिसे सुनकर बरबस ही आपके मुँह से निकल जाता है- बकवास बंद कर, 'जा यार, अब बस भी कर, पका मत यार।'

पाँच मिनट के दो घंटे
अरे यार, मैं अभी बिजी हूँ। तुझे मैं पाँच मिनट में कॉल बैक करता हूँ, लेकिन आपके ये पाँच मिनट कब जान-बूझकर 2-3 घंटों में तब्दील कर दिए जाते हैं, पता ही नहीं चलता। घंटों तक इंतजार करने के बाद तो झल्लाकर बेचारी गर्लफ्रेंड ही कह उठती है कि अब मुझे आपसे बात ही नहीं करना है। कुछ इस तरह से टालमटोल करके गर्लफ्रेंड की बोरिंग बातों से बोर होने से लकी सोलंकी आसानी से बच जाते हैं। उनकी मानें तो जब गर्लफ्रेंड साक्षात उपस्थित होकर उन्हें अपनी बातों से पकाती है। तब तो उसे झेलना लकी के लिए मजबूरी ही बन जाता है।

फेक कॉल सेटिंग करो ऑन
यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड की बोरिंग बातों को सुन बैठे-बैठे जम्हाइयाँ लेने लगते हैं तो एलएलबी स्टूडेंट स्टेलिन के मजेदार ट्रिक आपके लिए बड़े काम के सिद्ध हो सकते हैं। स्टेलिन की मानें तो गर्लफ्रेंड को करीब आते देखते ही वह अपने दोनों मोबाइल में फेक कॉल सेटिंग करके 10 मिनट में पापा, भाई या बॉस के कॉल का बहाना करके वहाँ से निकल लेते हैं। उनके अनुसार दिल को लुभाने वाली स्वीट-सी गर्लफ्रेंड की बातें तब लड़कों को बोरिंग लगने लगती है, जब वह शादी और फ्यूचर प्लानिंग तक पहुँचकर उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल करने लगती है। बात-बात पर माँ की तरह डाँटने एवं समझाने वाली गर्लफ्रेंड के लेक्चर सचमुच कभी-कभी तो लड़कों को इतना पका देते हैं कि वे कह उठते हैं 'अब बस भी कर देवी।'

कोड वर्ड में बातें करना
नेहा अग्रवाल की मानें तो लड़के लड़कियों को तभी अपनी बोरिंग बातों से पकाना शुरू करते हैं, जब वह उनके लिए हद से ज्यादा पजेसिव हो जाते हैं। दोस्तों से कोड वर्ड में बातें करना, गर्लफ्रेंड के सामने दूसरी लड़कियों की तारीफ करना और झूठ पर झूठ बोलना तो जैसे लड़कों के लिए एक नॉर्मल-सी बात होती है। हर बात पर उनके लंबे-चौड़े बहाने लड़कियों को बड़ा पकाते हैं।

कुछ टॉपिक होते ही हैं बोरिंग
लड़के लड़कियों को किसी वजह के बगैर भी अपनी बोरिंग बातों से पकाते हैं। ऐसा कहने वाली पंक्ति शाह के अनुसार अक्सर लड़के मोबाइल, कार, क्रिकेट, वीडियो गेम, पॉर्टी आदि टॉपिक पर ही बातें करते रहते हैं, जिसमें लड़कियों का इंट्रेस्ट थोड़ा कम होता है। यही वजह है कि ऐसे टॉपिक पर डिस्कशन शुरू होते ही लड़कियाँ या तो टॉपिक चेंज कर देती हैं या बोर होने की बजाय वहाँ से उठकर चली जाती हैं।

फोन स्विच ऑफ करना
फोन स्विच ऑफ करना आज के युग में सौ बीमारियों की एक दवा के समान है। ऐसा करके जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड की दिन भर की पकाऊ बातें सुनने से बच सकते हैं, वहीं दोस्तों के साथ सुकून के दो पल भी बिता सकते हैं। ऐसा कहने वाले रोशन शाह तो कई बार फोन स्विच ऑफ न करने की गर्लफ्रेंड की सख्त हिदायतों के चलते ऑफिस, मीटिंग या अर्जेंट काम का कहकर गर्लफ्रेंड की बोरिंग बातों से कन्नी काट लेते हैं।

उस स्थान को छोड़ दो
किसी जगह पर जब 2-3 लड़के बैठकर किसी दूसरी लड़की के बारे में डिस्कशन करने लगते हैं तब उनके ग्रुप में बैठी किसी भी लड़की का बोर होना स्वाभाविक-सा है। बात-बात में लड़कों का गप मारना और अपनी ही तारीफ के पुल बाँधना हर लड़की को बोर करता है। ऐसा कहने वाली रीना अरोरा की मानें तो वह जब किसी लड़के की बोरिंग बातों से बहुत ज्यादा बोर हो जाती हैं तब वह उस स्थान से उठकर कहीं और चली जाती है, जिससे कि उस लड़के को सबक मिले और आगे से वह किसी भी लड़की को बोर करने से पहले सौ बार सोचे।

लड़कों के कुछ कॉमन बहाने
* अरे यार, मैं पापा के साथ हूँ।
* एक्च्यूअली मैं मीटिंग में हूँ। बाद में कॉल करता हूँ।
* मैं अपने दोस्तों के साथ पॉर्टी में हूँ।
* मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। मैं थिएटर में हूँ।
* मैं ड्राइव कर रहा हूँ।

लड़कियों के कुछ कॉमन बहाने
* अरे यार, भाई साथ में है।
* मुझे आज घर जल्दी पहुँचना है।
* मैं पॉर्लर में हूँ। लेट हो जाऊँगी।
* घर से मम्मी का फोन आ रहा है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi