Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेसबुक की कहानी

मस्ट रीड

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेसबुक की कहानी
ND
कई भाषाओं में उपलब्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। यह आँकड़े ही इस साइट की कामयाबी की दास्तान बयाँ करते हैं और इस कामयाबी की परदे के पीछे की रोचक कहानी को पुस्तक द फेसबुक इफेक्ट : द इनसाइड स्टोरी ऑफ द कंपनी डेट इज कनेक्टिंग द वर्ल्ड बखूबी उजागर करती है। डेविड किर्कपेट्रिक ने फेसबुक के मास्टरमाइंड और सी.ई.ओ. मार्क जुकरबर्ग की कहानी, उनकी उपलब्धियाँ, उनके महत्वपूर्ण निर्णय और यहाँ तक कि उनकी गलतियों को भी पाठकों तक पहुँचाया है।

फॉर्च्यून मैग्जीन में काम कर चुके डेविड ने फेसबुक कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त कर, खुद मार्क से चर्चाएँ कर, बिल गेट्‌स आदि का इंटरव्यू लेने के बाद ही इस पुस्तक को स्वरूप दिया। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के डोर्म रूम में चंद दोस्तों तक सीमित रहने वाली साइट का इस मुकाम को पा लेने का सफर और मार्क और उनके दोस्तों का दिलचस्प चित्रण देती यह पुस्तक बिजनेस मैनेजमेंट व प्रेरणादायक कहानी पसंद करने वालों के लिए एक सबक की तरह है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi