Article Yuva %e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80 %e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b2 111072100044_1.htm

rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बत्ती गुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवा
गुल बत्तियाँ भला किसे अच्छी लगती होंगी। जाहिर-सी बात है कि घर में भी जब बत्ती गुल होती है, तब हमारे होश उड़ जाते हैं और जब हमारे दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है, तब हमारे चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लग जाती हैं। कुछ इसी तरह युवाओं के दिमाग की बत्तियाँ भी हमें देखकर उस वक्त गुल हो जाती हैं, जब हम बत्ती गुल के लिए उनसे एक आसान से सवाल का जवाब पूछते हैं। चलिए देखते हैं इस बार बत्ती गुल में किसके दिमाग की बत्ती गुल हुई है।

प्रश्न : इस बार महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल का विजेता कौन-सा देश है?

ND
खालसा कॉलेज में टहलते-टहलते अचानक मेरी भेंट हो जाती है प्यारी और सीधी-सादी पल्लवी जामले से। मैं भी मौका देखते ही पल्लवी से बगैर किसी भूमिका के अपना सवाल पूछ लेती हूँ। थोड़ी शरमाई, सकुचाई पल्लवी ने मेरा सवाल सुनकर हल्की-सी मुस्कुराहट के साथ मुझे कहा- सॉरी हम रूम में रहते हैं। हमें तो इन सब चीजों के लिए टाइम ही नहीं मिलता।

webdunia
ND
हम पहुँच जाते हैं मिस्टर दीपक मंडलोई के पास। बड़े ही कॉन्फिडेंस से कहा कि पूछिए आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकती हैं। प्रश्न सुनते ही दीपक को तो जैसे साँप सुँघ गया और वह दिलीप कुमार की तरह मुँह पर हाथ रखकर जवाब खोजने की एक्टिंग करता रहा। मेरे द्वारा प्रश्न को दोहराने पर दीपक की ओर से जवाब आया भूल गया, याद नहीं। शायद इटली ने ही जीता होगा।

webdunia
ND
दीपक के बाद हमने रुख किया भूपेंद्रसिंह राजपूत की ओर। उन्होंने कई मुख मुद्राएँ बनाईं और सोचने की एक्टिंग की। तब भी उपाय नहीं सूझा। उन्होंने अपने पड़ोसी की ओर नजरें घुमाईं। पड़ोसी ने भी अपना धर्म निभाते हुए भूपेंद्र से यही कहा कि आज ही तो यह न्यूज आई है। तब भूपेंद्र ने कहा- एक्च्युअली मैंने आज का अखबार नहीं पढ़ा और अंदाजा मारा कि अर्जेंटीना ने फुटबॉल वर्ल्डकप जीता है।

webdunia
ND
ओ तेरी की.... मेरा सवाल सुनते ही यह कहकर बड़े ही प्यारे अंदाज में शाईन खान ने अपने दाँतों तले जीभ को दबा लिया। उसके बाद जवाब देने में असमर्थता जताते हुए शाईन ने स्पष्ट रूप से मुझसे यही कहा- सॉरी... मुझे आइडिया नहीं है फुटबॉल का औ वो भी महिलाओं का मैच मैं नहीं देखती हूँ। खैर, अब आपका यही जवाब है तो फिर कुछ भी नहीं किया जा सकता।

आपकी जानकारी के लिए जापान अब पहला ऐसा एशियाई देश बन गया है, जिसने महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल में विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। जापान ने अमेरिका को पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से पराजित कर वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया है।

गायत्री शर्मा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi