हमारे सवालों के बत्ती गुल की टीम को अब कैंपस में फौरन पहचान लिया जाता है। यही कारण है कि सवालों के घेरे में आने से पहले ही कई युवा बच निकलते हैं। खैर इस बार हमारी मुलाकात चार ऐसे युवाओं से हुई, जो अखबार पढ़ने के साथ ही दुनिया के बारे में भी काफी जानकारी रखते हैं। देखें इस बार किसकी बत्ती गुल हुई या सारे ही बच निकले।
सवाल- साऊथ अमेरिका का मशहूर फुटबॉल कोपा टूर्नामेंट इस बार कौन से देश ने जीता है?
कैंपस में सबसे पहले मुलाकात हुई आईपीएस के हिमांशु उपाध्याय से। हिमांशु ने पहले तो सिर खुजलाया और अपने दोस्तों की ओर मदद के लिए देखा। कोई मदद मिलती न देख उन्होंने केबीसी की तरह ऑप्शन की माँग की, लेकिन बत्ती गुल में तो कोई ऑप्शन होता ही नहीं। काफी देर सोचने के बाद इन्होंने आखिर में तुक्का चलाया ब्राजील का। नहीं भाई, ब्राजील नहीं है सही जवाब। लीजिए, इनकी तो बत्ती गुल हो गई। लगता है फुटबॉल के शौकीन नहीं हैं हिमांशु।
अब हमें मिले आईपीएस कॉलेज के संदीप बीलिया। संदीप पहले बचकर जाना चाहते थे, लेकिन जा नहीं पाए। अब तो जवाब देना ही पड़ेगा। हाँ तो बताइए संदीप, किसने जीता है इस बार का कोपा कप। संदीप काफी मुश्किल में हैं क्या जवाब दें, क्योंकि सवाल क्रिकेट के बारे में होता तो फौरन जवाब दे देते। एक मिनट सोचने में लगाया और कहा- जर्मनी। नहीं संदीप, वो देश जर्मनी नहीं है। शायद न्यूज में देखा था कि जर्मनी जीता है। लो हो गई ना बत्ती गुल। चलिए अगली बार मिलेंगे तब शायद बत्ती गुल न हो।
अब हमें मिले हैं खालसा कॉलेज के हिमांशु गुले। हिमांशु बताइए कि इस बार कोपा कप किस देश के पास गया है। अरे भई हिमांशु तो सॉकर लवर निकले। एक ही बार में बता दिया सही जवाब उरुग्वे। उरुग्वे ने ही जीता है इस बार ये टूर्नामेंट। हम भी हिमांशु को परखते हैं। लॉक कर दें इस जवाब को। मानना पड़ेगा हिमांशु के कॉन्फिडेंस को। वे अपने जवाब पर अड़े हुए हैं। भई बड़े खुश हैं ये जवाब देकर, वो तो चेहरे की चमक ही बता रही है।
अब बारी आती है खालसा कॉलेज के ही रोहित शर्मा की। हाँ रोहित बताइए हमारे सवाल का जवाब। रोहित याद करने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे चाहे तो आसपास से मदद ले सकते हैं। दिमाग पर जोर डालकर याद करते हुए रोहित कहते हैं- हाँ याद आ गया, उरुग्वे सही जवाब है। अरे भई आपको कैसे मालूम। अभी न्यूज में देखा और पेपर में भी पढ़ा था। भई वाह अखबार पढ़ते हैं आप। पढ़ना भी चाहिए, क्योंकि कब बत्ती गुल की टीम आपसे टकरा जाए, कहा नहीं जा सकता। कोपा अमेरिका कप के फाइनल में उरुग्वे ने पैराग्वे को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। उरुग्वे ने 15वीं बार यह खिताब जीतकर रिकॉर्ड बना लिया है। उरुग्वे ने आखिरी बार 1995 में यह कप जीता था।