क्रिकेट, क्रिकेट और बस क्रिकेट। हमारे देश के विभिन्न धर्म, संस्कृति और समुदायों को यदि कोई एक सूत्र में पिरोता है तो वह सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट है। सच ही कहा जाता है कि भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं धर्म है। क्रिकेट के प्रति लोगों का जूनून और दिवानगी एक बार फिर मुझे देखने को मिली बत्ती गुल करते समय। कैसे? अरे आप खुद ही पढ़ लीजिए।
प्रश्न : राहुल द्रविड ने टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?
ऑप्शन - 36, 38, 40, 32
कुछ दोस्तों के ग्रुप में बाइक पर बैठी हमें मिली जैनम। प्रश्न सुनते ही इन्होंने तपाक से उत्तर दे दिया। 36 शतक बनाए हैं द्रविड़ ने। बताइए सही जवाब दिया न मैंने। (बिलकुल सही) मैं द्रविड़ की फेन हूँ तो मुझे तो पता होना ही चाहिए न। (क्रिकेट का शौक है आपको) हाँ, इंडिया का कोई भी मैच हो, मैं कभी मिस नहीं करती।
अब हमें मिले मयंक शर्मा और अमन परमार। यह भी बाइक पर बैठे गप्पे लड़ा रहे थे। मयंक द्रविड़ ने टेस्ट में कितने शतक लगाए हैं। अअमम... ऑप्शन्स तो चाहिए एक बार। बिलकुल सुनिए... 36, 38, 40 और 32। राहुल ने 36 शतक मारे हैं। (कैसे पता आपको) मैं 36 और 39 में कंफ्यूज था। ऑप्शन्स में 39 है ही नहीं तो 36 ही सही होगा। (जी हाँ आप सही हैं)
तभी इनके मित्र विशाल साहू भी वहाँ आ गए। इनसे जब बत्ती गुल में हिस्सा लेने के बारे में पूछा तो बड़े ही आत्मविश्वास के साथ ये बोले- आय एम ऑलवेज रेडी। आप तो प्रश्न बताए। (इसे कहते हैं कांफीडेंस) 36 है सही जवाब। (मैच देखा था?) नहीं पापा बता रहे थे इसलिए पता है। (ओह पापा ने बत्ती जला दी)
जैनम से हम बात कर ही रहे थे कि बड़ी उत्सुकता और उत्साह के साथ हमारे पास आई गुरशरण सचदेव। पहले इनके दोस्त इन्हें डरा रहे थे कि जवाब गलत हुआ तो... पर गुरशरण कहाँ मानने वाली थी। खेल भावना से भरकर उन्होंने कहा- गलत हुआ तो क्या मैंने ट्राय तो किया। (हम तो इस खेल भावना के मुरिद हो गए) 40 शतक लगाए हैं द्रविड़ ने। मैंने न्यूज में देखा था। (माफ कीजिए आपका जवाब गलत है) कोई बात नहीं, चलता है।
अमन आप बताए। इन्होंने बिना ऑप्शन्स सुने ही सीधे जवाब दे दिया। द्रविड़ ने 36 शतक लगाए हैं और यह इस साल का उनका 5 वाँ शतक था (अरे वाह!) इसके बाद तो वे लगातार कई सारे आँकड़े बोल गए। (लगता है आपको क्रिकेट से बेहद लगाव है) बहुत ज्यादा। हम दोनों ही क्रिकेट के दीवाने हैं। हाल ही में राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के साथ चल रहे टेस्ट मैच के दौरान अपने करियर का 36 वाँ शतक और 2011 में 5 वाँ शतक पूरा किया। इसी के साथ द्रविड़ इस वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस सफलता पर द्रविड़ भाई को बधाई और हमारे विजेता तो बधाई के पात्र हैं ही।