Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएमडब्ल्यू मिनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीएमडब्ल्यू मिनी
ND
बीएमडब्ल्यू की काफी खूबसूरत छुटकी कार मिनी न केवल ताकतवर है बल्कि स्टाइलिश भी है। सबसे पहले यह कार 1959 में बाजार में आई थी। 1994 में बीएमडब्ल्यू ने मिनी का टेकओवर किया। इसके बाद इसे बीएमडब्ल्यू मिनी कहा जाने लगा।

बीएमडब्ल्यू ने इसके हेच, कर्न्वेटेबल, क्लबमैन, कूपर और कंट्रीमैन मॉडल लांच किए। यह डीजल और पेट्रोल दोनो वर्जन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन में 1598 सीसी का इंजन लगा है जो कि 75 हार्सपॉवर की शक्ति देता है। डीजल इंजन भी 1598 सीसी का है तथा 98 हार्स पावर की शक्ति देता है। इसमें ब्रेक एनर्जी रिजनरेशनल प्रणाली भी लगी है जिसके कारण जैसे ही ब्रेक लगाते हैं यह बैटरी को चार्ज करने लगती है। कार के भीतर भी गूगल लोकर सर्च वेब रेडियो आदि की सुविधा है। इसमें हाई परफार्मेंस सेंसर भी लगे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi