तमाम कलर्स के बीच ब्लैक हमेशा से हॉट कलर माना जाता रहा है। सर्दियों में ब्लैक तो बहुत ही हॉट है। हर जगह, हर इवेंट में ब्लैक की बहार देखी जा सकती है। युवाओं में कलरफुल ड्रेसेस का क्रेज बहुत है, लेकिन ब्लैक का क्रेज कम नहीं हुआ है। इसलिए इस बार इस कॉलम में ब्लैक कलर के क्रेज पर टिप्पणी।
1. युवा आजकल हर जगह ब्लैक में इतराते नजर आते हैं। ब्लैक उनका हॉट फैशन स्टेटमेंट है। टी शर्ट्स हो, कोट हो या जर्सी, वे ब्लैक में सजे नजर आते हैं।
2. लड़कियाँ भी, सलवार सूट हो या साड़ी, पुलोवर हो या जर्सी, ब्लैक के बहुत सारे शेड्स पहनें नजर आती हैं। जिन लड़कियों का रंग गोरा है, वे तो ब्लैक में और भी हॉट नजर आती हैं। लिहाजा वे ब्लैक को बहुत अपना रही हैं।
3. यहाँ तक कि ब्लैक रंग में लड़कियाँ एसेसरीज का भी बहुत ही कल्पनाशील इस्तेमाल कर रही हैं। वे ब्लैक पर्स, ब्लैक बैग, ब्लैक ब्रेसलेट और ब्लैक बूट खूबसूरती से पहन रही हैं।
4. ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जींस पहनने का अपना मजा है। इस पर किसी भी कॉन्ट्रास्ट कलर में मफलर, दुपट्टा, कैप या वूलन टोप को ट्राई किया जा सकता है।
5. ब्लैक जींस के साथ आप किसी भी कलर के टॉप और टी शर्ट्स पहन सकते हैं। प्लेन ब्लैक का तो मजा है ही, लेकिन यदि इसमें आप चैक्स, स्ट्रीप्स को ट्राई करेंगे तो आपको नया और हॉट लुक हासिल होगा।
6. फुटवेयर के मामले में भी ब्लैक हॉट है। चप्पल से लेकर सैंडिल्स, बूट से लेकर कैनवास के शूज ब्लैक में जबरदस्त लगेंगे।