अगले महीने से सभी लोगों के शेड्यूल लगभग एक महीने के लिए बदल जाने वाले हैं, क्योंकि क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल का पाँचवाँ सीजन शुरू होने जा रहा है। 4 अप्रैल को जब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के पहले मैच में आमने-सामने होंगे तो क्रिकेट का बुखार फिर क्रिकेट प्रेमियों को अपनी गिरफ्त में ले लेगा। अपने शहर की क्रिकेट दीवानगी जगजाहिर है और खासतौर से युवा प्रशंसक एक महीने के लिए क्रिकेट में ही डूबे रहना चाहते हैं। इस बार के युवा में जानिए कि इस आईपीएल में क्या खास होने वाला है।
आईपीएल का जादू दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है। आईपीएल-5 के लिए भी दर्शकों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। जब ये शुरू हुआ था तो कई लोगों को शक था कि कई देशों के खिलाड़ियों के एक टीम में खेलने से क्रिकेट में रुचि घटेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्रिकेट प्रशंसकों ने इस नएपन को हाथों-हाथ लिया। चौथे सीजन में आईपीएल प्रशासकों ने दर्शकों को रिझाने के लिए कुछ नए हथकंडे भी अपनाए थे। अब अगले दो महीने तक ड्राइंगरूम से लेकर शहर की सड़कों तक आईपीएल की धूम मचेगी। सभी अपनी फेवरेट टीमों के जीतने की दुआ करेंगे। कोई चेन्नई सुपर किंग्स को जीतते देखना चाहता है तो कोई तेंडुलकर की मुंबई इंडियंस को खिताब जीतते देखने के लिए इच्छुक है।
इंदौर में बेकरारी से इंतजार अपने शहर का यूथ आईपीएल के पाँचवें संस्करण के लिए बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा है। कुछ युवा ग्रुप में दोस्तों के साथ अपनी पसंदीदा टीम के मैच देखना चाहते हैं तो कई लड़कियाँ भी ऐसी हैं, जिन्हें सीरियल से ज्यादा आईपीएल में रुचि है। कॉलेज स्टूडेंट अमय सोनगरा ने बताया कि अब तो क्रिकेट के अलावा कुछ नहीं होगा। नई फिल्में और घूमना-फिरना आईपीएल के बाद होगा। ऐसे ही आईपीएल के दीवाने गुंजन अजमेरा ने कहा- मेरे दोस्त से शर्त लगी है कि इस बार मुंबई इंडियंस ही जीतेगी, लेकिन वो मान नहीं रहा। सुजाता सोनवाल ने बताया कि मैं क्रिस गेल की बेटिंग देखने के लिए बेकरार हूँ। उम्मीद है कि इस बार सबसे लंबे छक्के वही मारेंगे।
ये हैं बिग बूम हिटर आईपीएल के बिग हिटर्स की बात की जाए तो सबसे पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी का नाम सबसे पहले आएगा। सर्वाधिक रन बनाने में उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस के सचिन तेंडुलकर से होगा। पॉल ने अब तक 5 मैचों में 12 छक्के और 32 चौके मारे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 166.24 है। इसके बाद नाम आता है सचिन का। सचिन ने 6 मैचों में 269 रन बनाए हैं और उनके नाम 29 चौके और 4 छक्के हैं। सचिन का स्ट्राइक रेट 115.45 है। वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के क्रिस गेल का रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 185.45 है। ऑरेंज कैप के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के जैक कैलिस की दावेदारी भी कम नहीं है। उन्होंने 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 6 मैचों में 233 रन बनाए हैं। इनके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के कुछ खिलाड़ियों पर भी दर्शकों की निगाहें होंगी।
कौन मारेगा सबसे लंबा छक्का आईपीएल-5 में इस बार टीमों में चैंपियन बनने की होड़ के साथ सबसे लंबा छक्का लगाने का भी रोमांचक मुकाबला होगा। लीग में पहली बार इस तरह का रोमांच डाला जा रहा है। लीग का सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी को प्ले ऑफ मुकाबलों के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। सुपर सिक्स के नाम से होने वाले इस मुकाबले में एक टीम को लीग में सिर्फ एक बार अपने तीन खिलाड़ियों से सबसे लंबा छक्का लगाने का मौका मिलेगा। सुपर सिक्स के लिए मुकाबला लीग का निर्धारित मैच होने के बाद ही होगा। इस साल से टीम मालिकों के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के मालिक का मैच चेन्नई में सुपरकिंग्स के मालिकों से 21 अप्रैल को होगा। टीम मालिक अपनी टीम में स्पाँसरों व सर्पोटिंग स्टाफ को शामिल कर पाएँगे।
अमिताभ, सलमान और प्रियंका का जलवा आईपीएल-5 के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा भी शिरकत करेंगे। बॉलीवुड के सितारों के अलावा कई नामी अंतरराष्ट्रीय सितारे भी पुणे पहुँच सकते हैं। वाईएमसीए कॉलेज में होने वाले समारोह में नौ टीमों के कप्तान एमसीसी स्पिरिट की शपथ लेंगे। इसके अलावा अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पेरी उद्घाटन समारोह की शाम को अपने परफॉर्मेंस से यादगार बनाएगी।