विंटर सीजन में रेड के प्रति युवाओं का क्रेज कुछ ज्यादा ही होता है। रेड हैट, रेड जर्सी या कोट या फिर रेड मफलर। वे रेड के जरिए अपने को ज्यादा हॉट साबित करने की कोशिश करते हैं। अब जबकि ठंड अपने शबाब पर है, रेड हॉट से आप अपना फैशन स्टेटमेंट कुछ ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।
1 रेड हॉट है इन दिनों, लेकिन आप किसी की नकल न करें। आपको जो पसंद हो, वो पहनें और बिंदास होकर पहनें। यानी आपको रेड के जो शेड्स पसंद हैं वही चुनें और पहनें।
2 इस मौसम में आपको फेब्रिक का ज्यादा ध्यान रखना होगा। जो भी रेड पहनें वह आपके लिए कंर्फटेबल होना चाहिए। चाहे टी शर्ट्स हो, कोट हो या फिर सलवार सूट या फिर लहँगा ही क्यों न हो। फ्रेब्रिक को प्राथमिकता दें। युवतियाँ तो लाल रंग की दीवानी हैं ही, पुरुष भी आपको लाल कोट और जूते में दिखाई देते हैं।
3 इन दिनों तमाम तरह की पार्टीज में ब्लैक के साथ रेड का कॉन्ट्रास्ट लोगों का ध्यान खींचता है। लिहाजा युवा लाल रंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। साड़ी से लेकर जूतों तक में बड़े ब्राण्ड्स भी लाल रंग पर फिदा हैं।
4 रेल के साथ युवाओं में मैचिंग एसेसरीज के रूप में बैग्स, ब्रेसलेट, ज्वेलरी आदि भी हॉट हैं। ये आपको ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं और दूसरों से कुछ अलग भी करते हैं।