Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लुक टॉलर एंड थिनर

Advertiesment
हमें फॉलो करें लुक टॉलर एंड थिनर
ND
विंटर का मौसम हेल्थ और फैशन के लिए बहुत अनुकूल होता है। इस मौसम में आप ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट लुक हासिल कर सकते हैं। यूँ युवा अपने लुक को लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत और जागरूक रहते हैं। इस बार इस कॉलम में प्रस्तुत है कि युवा कैसे टॉलर और थिनर दिख सकते हैं।

1. पहली बात तो आपको यह ध्यान में रखना है कि फैशन का मतलब यह कतई नहीं है कि आप किसी को फॉलो करें और अपने कम्फर्ट का ध्यान न रखें। वही फैशन अपनाएँ जिससे आप कम्फर्टेबल महसूस कर सकें।

2. यूँ तो इस मौसम में कलरफुल क्लॉथ्स का मजा है, लेकिन आप मोनोक्रोमेटिक आउटफिट्‌स ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप डिफरेंट टेक्स्चर्स को कम्बाइन कर सकते हैं, लेकिन तरीका थोड़ा इनोवेटिव होना चाहिए। जैसे आप नीटेड वर्क को लेदर कॉटन के साथ मैच कर सकते हैं।

3. अपने आउटफिट के साथ कॉन्ट्रास्ट में कोट पहनते हैं तो यह आपको ज्यादा एट्रेक्टिव बनाएगा और इससे अपेक्षाकृत टॉलर दिखेंगे।

4. स्पेशल विजुअल इफेक्ट के लिए जरूरी है कि आप अपने स्वेटर या कोट के बटन खोल कर रखें। यदि आप वी शेप में स्वेटर या ब्लाउज पहनती हैं तो आप नेक तक की लंबाई हासिल करते हैं।

5. यदि आप अपने आउटफिट्‌स के लिए कोई प्रिंट्‌स या स्ट्रीप्स का चयन करें तो ध्यान रखें कि ये वर्टिकल हों। इससे आप टॉलर और थिनर दिखेंगे।

6. लम्बे स्कार्फ्स और मफलर का इस्तेमाल करें। बस इतना ध्यान रखें कि ये आपके आउटफिट्‌स के कलर्स से अलग कलर्स के हों।

7. स्कर्ट्‌स, ट्राउजर्स और शूज के कलर के ही स्टॉकिंग चूज करें।

- शैली अजमेरा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi