Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समर में करें कूल मेकअप

Advertiesment
हमें फॉलो करें समर में करें कूल मेकअप
ND
हर मौसम में खूबसूरत दिखना हमारी पहली तमन्ना होती है। लेकिन जब बात गर्मी के मौसम की हो तो चिलचिलाती धूप में त्वचा पर टपकते पसीने के बीच मेकअप को बचाए रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। गर्मी में त्वचा से पसीने के रूप में पानी व तैल का रिसाव अधिक मात्रा में होने के कारण मेकअप त्वचा पर लंबे समय तक टिक नहीं पाता है। हम आपके लिए लेकर आए हैं समर मेकअप के कुछ आसान टिप्स। जिन पर अमल कर आप इस हॉट सीजन में भी बड़ी कूल नजर आएँगी।

1. गर्मी में मेकअप के लिए कॉस्मेटिक लेते समय आप ऑइल बेस्ड मेकअप की जगह वाटर बेस्ड मेकअप का चयन करें।

2. इस सीजन में ब्राइट मेकअप की जगह लाइट मेकअप करें।
3. यदि आपकी त्वचा बेदाग है तो बेवजह उस पर फाउंडेशन का प्रयोग न करें।

4. गर्मी में मेकअप की शुरुआत चेहरे व गले पर एस्ट्रिजेंट लोशन लगाकर करें। यह लोशन आपके चेहरे का अतिरिक्त तेल सोख लेगा।
5. इस मौसम में अपने चेहरे पर अधिक मात्रा में पावडर नहीं लगाएँ, क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरे के रोमछिद्र पसीने के बहाव से ब्लॉक हो सकते हैं।
6. पावडर लगाने के बाद गीले स्पंज या पफ को हल्के हाथों से चेहरे पर थपथपाएँ। ऐसा करने से पावडर लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहेगा।

7. आँखों के आसपास अधिक मात्रा में पावडर नहीं लगाएँ। यदि आपकी आँखों के आसपास पावडर की मात्रा अधिक है तो उसे ब्रश की सहायता से साफ कर लें।
8. पेंसिल आई मेकअप का एक महत्वपूर्ण औजार है। ब्राउन या ग्रे आईशेडो पेंसिल आँखों के मेकअप को सॉफ्ट और स्मोकी फील देती है।
9. आई पेंसिल के बाद आँखों में मस्कारा लगाएँ। मस्कारा सुखने के कुछ देर बाद आई ब्रश की सहायता से पलकों के बालों की कंघी करें। आई मेकअप में ड्रामेटिक फील लाने के लिए आप आँखों पर मस्कारे का दूसरा कोड भी लगाएँ।

10. चिलचिलाती गर्मी के इस मौसम में प्लेन लिप ग्लांस ही लिप मेकअप के लिए काफी है। आप चाहें तो केवल लिप ग्लांस लगाकर या फिर होंठों पर लाइट कलर की लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर लिप ग्लांस लगा सकती है। आजकल लिपस्टिक के शेड से मेल खाते लिप ग्लांस भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिसे लिपस्टिक पर लगाकर होठों के मेकअप को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।

11. इस मौसम में लिपस्टिक में डार्क शेड अवाइड करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi