फैशनप्रेमियों के लिए साल का हर मौसम नए रंगों व प्रिंट्स के साथ नित नए प्रयोगों के नाम रहता है। इन दिनों ठंडी बयारों के साथ शुरू हुई सर्दी की दस्तक फैशनप्रेमियों को अपनी वार्डरोब में कुछ नए गर्म कपड़ों को शामिल करने का संकेत दे रही है। सर्दियों में इस साल जहाँ ज्यामिट्रीकल, चैक्स और फ्लोरल प्रिंट अलग-अलग फेब्रिक्स पर अपना जादू बिखेरेंगे तो वहीं दूसरी ओर मोटे ऊनी कपड़ों की बजाय लाइटवेट स्वेटर, कार्डिगन, एविएटर जैकेट, स्टोल आदि आपको सर्द मौसम में भी फैशनेबल होने का एहसास कराएँगे।
दीपावली के बाद से हवाओं में घुली ठंडक अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रही है, जिससे कि मौसम सर्द होने के साथ ही खुशनुमा भी हो गया है। सर्दी की दस्तक से मौसम में हुए बदलाव के मद्देनजर अब वक्त आ गया है अपनी वार्डरोब में कुछ नए गर्म परिधानों को शामिल करने का। अब वो दिन गए, जब सर्दियों में हम मोटे व बंद गले के ऊनी कपड़ों व शॉल से लदकर ही घर से बाहर निकलते थे। वर्तमान के बदलते फैशन के दौर में अब गर्मी की तरह सर्दी के मौसम में भी हमारे पास मौसम के अनुकूल लाइटवेट फैशनेबल परिधानों के रूप में भी ढेरो विकल्प मौजूद हैं। मौसम चाहे कोई भी हो।
फैशनप्रेमियों के लिए तो हर मौसम में फैशनेबल दिखने का बहाना चाहिए। हालाँकि सर्दी के मौसम में फैशन और मौसम का तालमेल बैठाना जरा मुश्किल होता है। यही वजह है कि इस मौसम में हम फैशन से अधिक मौसम को प्राथमिकता देते हुए ऐसे परिधानों का चयन करते हैं, जो लाइटवेट और गर्म होने के साथ ही कुछ फैशनेबल लुक भी लिए हो।
हर मौसम में रंगों के साथ नए-नए प्रयोग करने के शौकीन फैशनप्रेमी इस सर्द मौसम में भी मिक्स एण्ड मैच परिधानों को ट्राय कर सकते हैं। अलग-अलग रंगों के कॉम्बिनेशन को मिक्स एण्ड मैच करके पहनने से जहाँ रंगों में आपका टेस्ट चेंज होगा, वहीं नए रंग पहनने से आपका लुक भी कुछ बदला-बदला-सा नजर आएगा। शॉर्ट कुर्ते के साथ जींस, साड़ी के साथ गर्म लाइटवेट स्टोल, लाँग टी शर्ट के साथ ऊनी लैगिंग्स, स्कर्ट विद लैगिंग्स लुक में लाजवाब लगने के साथ ही पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं, जिसे आप इस सीजन में ट्राय कर सकते हैं।
स्टोन व वुडन शेड लिए लाइट कलर्स जहाँ इस सीजन में आपको सोबर लुक देंगे,
ND
वहीं सोबर रंगों के परिधानों के साथ फंकी ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन इस कूल-कूल सीजन में भी आपको हॉट लुक देगा। विंटर में रेट्रो व मिलिट्री स्टाइल की ड्रेसेस को भी ट्राय किया जा सकता है। मस्क्युलाइन लुक वाली यह नई ड्रेसिंग स्टाइल फैशनप्रेमी युवतियों को एक अलहदा लुक देगी। लैदर व फर के बने एविएटर जैकेट, फॉर्मल कोट, लेयर्ड जैकेट और टी शर्ट स्टाइल स्वेटर आदि इस सीजन के सदाबहार परिधान हैं। विंटर में कैप और हैट आपकी हर ड्रेस को कम्प्लीट बनाती है, जिसे साड़ी, सूट, स्कर्ट-टॉप या जैकेट आदि के साथ पहना जा सकता है।
टिप्स फॉर विंटर * विंटर में आप मोनोक्रोम ड्रेसेस (सिंगल कलर की ड्रेस) या मिक्स एण्ड मैच दोनों तरह की * ड्रेसिंग स्टाइल को ट्राय कर सकते हैं। * मिनी स्कर्ट के साथ लैगिंग्स का कॉम्बिनेशन लुक में लाजवाब होता है। * लैंगिंग्स के फेब्रिक में चैंज चाहने वाले फैशनप्रेमी ऊनी लैंगिंग्स भी ट्राय कर सकते हैं।
* स्कर्ट के साथ शार्ट जैकेट की बजाय थ्री फोर्थ या लाँग जैकेट पहनें। लाँग जैकेट को आप साड़ी सूट, शर्ट आदि के साथ भी पहन सकते हैं।
* शॉल की बजाय स्टोल लुक व उपयोग दोनों के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं। * इस सीजन में दो डिफरेंट रंगों के कॉम्बिनेशन को ट्राय करें। * अर्दी शेड वाली ड्रेस पर ब्राइट कलर का फंकी जैकेट या स्कार्फ ट्राय करें।
चैक्स चैक्स को सदाबहार प्रिंट कहा जाता है। वैसे तो हर मौसम में चैक्स का फैशन रहता है, पर सर्दियों में इसकी पूछपरख कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। कैजुअल वियर ड्रेसेस में अपना जलवा बिखेरने वाली चैक्स प्रिंट अब नए रंगों में ढल कर अपने ट्रेंडी लुक में पॉर्टी वियर ड्रेसेस में भी फैशनप्रेमियों को लुभा रही है। इस मौसम में जैकेट, स्कर्ट, मफलर और हैट से लेकर फुटवियर तक में भी चैक्स का जलवा बरकरार है।
जैकेट जैकेट से किसी भी सिंपल-सी ड्रेस को यूनिक बनाया जा सकता है। साड़ी व शर्ट से लेकर स्कर्ट-टॉप व सलवार-कमीज के साथ पहना जाने वाला जैकेट पहनने में आरामदायक होने के साथ ही हर ड्रेस के साथ अपना एक अलग लुक व फील देता है। विंटर में आपके पास जैकेट के फेब्रिक, लैंथ, नेक व पैटर्न को लेकर ढेरों विकल्प मौजूद रहते हैं, जिन्हें ट्राय कर आप विंटर में भी कूल स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।
कलर्स ऑफ विंटर विंटर में आमतौर पर कूल व सॉफ्ट फिल वाले रंगों के फेब्रिक पहने जाते हैं, जिनमें स्टोन, वुडन व फ्लोरोसेंट टच वाले रंग प्रमुख होते हैं। इन रंगों के जैकेट, स्वेटर, शर्ट या सूट के साथ ब्राइट कलर्स की एसेसरीज इस कूल सीजन में भी आपके लुक को हॉट बना देगी। विंटर में कुछ नया रंग ट्राय करने के शौकीन पर्पल, येलों व रेड के शेड्स भी ट्राय कर सकते हैं।
एक्सपर्ट व्यू विंटर में जंपर्स का कोई विकल्प नहीं है। कूल और कंफर्टेबल जंपर्स को आप कोट के साथ भी पहन सकते हैं। ब्लैक कोट का फैशन इस बार भी विंटर में इन रहेगा। ब्लैक कोट के साथ आप ऑरेंज, रेड और ग्रीन कलर का स्कार्फ या मफलर ट्राय कर ट्रेंडी लुक पा सकते हैं। फेब्रिक में शिमर के साथ ही मैटल और प्लास्टिक शाइन वाले फेब्रिक्स को ट्राय किया जा सकता है। पोल्का डॉट्स, अलग-अलग नेक पैटर्न्स वाले फर और फेदर के जैकेट, एनिमल प्रिंट्स आदि की डिमांड इस सीजन में खूब रहेगी। - पूर्वी सोजतिया (फैशन एक्सपर्ट)