Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हम सब सामूहिक जिम्मेदार हैं

नॉट

Advertiesment
हमें फॉलो करें हम सब सामूहिक जिम्मेदार हैं
ND
इस बात का कितना ढिंढोरा पीटा गया है कि बच्चे देश का भविष्य हैं लेकिन इस भविष्य के बदहाल वर्तमान पर एक नजर डाली जाए तो यह भयावह तथ्य सामने आता है कि चाचा नेहरू के बच्चों को फूल तो दूर की बात है दो समय की रोटी तक दूभर है। हमारे देश में बाल मजदूरी की समस्या तमाम कानूनों के बावजूद विकट बनी हुई है।

इन कानूनों को लागू करने वाली एजेंसियों की लापरवाही कहें या इस ओर अक्षम्य उदासीनता आज भी नन्हे हाथों में कॉपी-पेंसिल-बैग की जगह कप-बशी और गिलास देखे जा सकते हैं। जाहिर है यह सरकार से लेकर प्रशासन और हम सब इसके लिए सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं। 14 नवंबर को रस्म अदायगी के तौर पर बाल दिवस मना लिया गया लेकिन बाल जीवन अब भी लापरवाही और उदासीनता का शिकार बना हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi