हायब्रिड फोन नेटवर्क का प्रयोग
स्मार्टफोन के माध्यम से आप वाई फाई नेटवर्क का भरपूर उपयोग कर वह सबकुछ कर सकते हैं जो सामान्य रूप मोबाइल नेटवर्क का प्रयोग कर किया जाता है। अब रिपब्लिक वायरलैस नामक कंपनी ने ऐसे हायब्रिड फोन बनाए हैं जो वाई फाई और सामान्य मोबाइल के बीच आराम से स्वीच कर सकता है। कंपनी का मानना है कि अधिकांश लोग वाई फाई नेटवर्क के पास रहते हैं इस कारण उनके लिए यह काफी अच्छी सुविधा हो सकती है। यह बात अलग है कि इसके लिए शहरों में वाई फाई स्पाट्स की संख्या बढ़ाना होगी। एस्टोनिया जैसे देशों में यह काफी सुविधाजनक हो सकता है जहाँ पर संपूर्ण देश में वाई फाई की उपलब्धता है।