दाँत दर्द के आसान घरेलू नुस्खे
ज्वार के दाने बराबर नौसादर को रूई में लपेटकर दाँत के नीचे दबाने से दन्त पीड़ा मिट जाती है। अजमोद को आग पर डालकर उसका धुँआ लेने से दन्त-पीड़ा में लाभ होता है।अंजीर के दूध में थोड़ी रूई भिगोकर रखने से दाँत दर्द में आराम होता है। बहुत थोड़ी मात्रा में अफीम और नौसादर पीसकर दाँत के छेद में रखने से कीड़ों के कारण होने वाला दर्द मिट जाता है। तुलसी के पत्ते और काली मिर्च कुचल कर दाँतों के नीचे दबाने से आराम मिलता है। सूखे पुदीने को पीसकर मंजन करने से दाँतों की पीड़ा कम होती है। फिटकरी का मंजन करने से सड़े हुए दाँत का दर्द मिट जाता है।