Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चाणक्य नीति - अध्याय 1

चाणक्य अध्याय हिंदी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें चाणक्य
* बुद्धिमान पिता को अपने बच्चों को शुभ गुणों की सीख देनी चाहिए, क्योंकि नीतिज्ञ और ज्ञानी व्यक्तियों की ही कुल में पूजा होती है।

* मूर्खता दुखदायी है, जवानी भी दुखदायी है, लेकिन इससे कही ज्यादा दुखदायी है किसी दूसरे के घर रहकर उससे अहसान लेना है।

* हर पहाड़ पर माणिक्य नहीं होते, हर हाथी के सिर पर मणि नहीं होता, सज्जन पुरुष भी हर जगह होते और हर वन में चंदन के वृक्ष भी नहीं होते हैं।

चाणक्य कहते हैं :-



webdunia
FILE


* भोजन के योग्य पदार्थ और भोजन करने की क्षमता, सुंदर स्त्री और उसे भोगने के लिए काम शक्ति, पर्याप्त धन राशि तथा दान देने की भावना ऐसे संयोगों का होना सामान्य तप का फल नहीं है।

* एक बुरे मित्र पर कभी विश्वास ना करें। एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें, क्योंकि यदि ऐसे लोग आप पर गुस्सा होते हैं तो आपके सभी राज वो दूसरे के सामने खोल कर रख देंगे।

* मन में सोंचे हुए कार्य को किसी के सामने प्रकट न करें, बल्कि मन लगाकर उसकी सुरक्षा करते हुए उसे कार्य में परि‍णित करें।

चाणक्य नीति :-



webdunia
FILE


* पुत्र वही है जो पिता का कहना मानता है, पिता वही है जो पुत्रों का पालन-पोषण करें। मित्र वह है जिस पर विश्‍वास कर सकते है और पत्नी वही है जिससे सारे सुख प्राप्त हो।

* उनसे बचे जो आपसे मुंह पर तो मीठी बाते करते है लेकिन पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते है। ऐसा करने वाले तो उस जहर के उस घड़े के समान है जिसकी ऊपरी परत दूध से ढंकी हुई हो।

चाणक्य नीति सूत्र :-



webdunia
FILE

* छल करना, बेवकूफी करना, लालच, निर्दयता, अपवित्रता, कठोरता, और झूठ बोलना यह औरतों के नैसर्गिक दुर्गुण है।

* उस व्यक्ति ने धरती पर ही स्वर्ग को पा लिया, जैसे : -
- जिसका पुत्र आज्ञाकारी है।
- जिसकी पत्नी उसकी इच्छा के अनुरूप व्यवहार करती है।
- जिसके मन अपने कमाए धन को लेकर संतोष है।

* वह गृहस्थ भगवान की कृपा को पा चुका है जिसके घर में आनंददायी वातावरण है। बच्चे गुणी तथा पत्नी मधुर भाषा में वार्तालाप करती है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi