Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहन ने सगे भाई को बनाया पति और...

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाई बहन
, शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013 (12:03 IST)
सीकर (राजस्थान)। कलयुग में रिश्तों में दरार किस प्रकार आ रही है, इसका उदाहरण इस घटना से लगाया जा सकता है कि पति को छोड़ बहन सगे भाई की पत्नी बन गई। भाई ने भी पत्नी को त्याग दिया।

दोनों नाम बदलकर 5 वर्ष तक राजस्थान के सीकर में रहे, लेकिन यह रिश्ता छुप न सका। पत्नी बनी बहन ने बुधवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में मामले की परतें खुलीं तो हर कोई दंग रह गया। दोनों का 3 वर्ष का बेटा भी है।

पुलिस ने अनुसार जयपुर के धवली आमलोदा गांव निवासी सुनील उर्फ पप्पू और उसकी सगी बहन उषा किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहते थे। सुनील घर बेचकर यहां आया था और कारपेंटर का काम कर रहा था। पुलिस ने गांव के सरपंच से बात कर इनके परिवार की जानकारी निकाली।

सुनील के नाम पर तो कई नहीं बता पाया, लेकिन पप्पू का नाम सामने आने पर पुलिस को जयपुर में रहने वाले उसके बड़े भाई राजेश का नंबर मिल गया। राजेश को घटना की जानकारी दी और शव लेने के लिए सीकर आने की बात कही तो उसने... हमारे लिए तो यह पहले ही मर गए थे... कहकर फोन काट दिया। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi