Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मजेदार कविता : कंधे प‌र‌ न‌दी

Advertiesment
हमें फॉलो करें नदी पर कविता
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

यदि हमारे बस में होता,
नदी उठाकर घर ले आते।

अपने घर के ठीक सामने,
उसको हम हर रोज बहाते।

कूद कूद कर उछल उछलकर,
हम मित्रों के साथ नहाते।

कभी तैरते कभी डूबते,
इतराते गाते मस्ताते।

'नदी आई है' आओ नहाने,
आमंत्रित सबको करवाते।

सभी उपस्थित भद्र जनों का,
नदिया से परिचय करवाते।

यदि हमारे मन में आता,
झटपट नदी पार कर जाते।

खड़े-खड़े उस पार नदी के,
मम्मी मम्मी हम चिल्लाते।

शाम ढले फिर नदी उठाकर,
अपने कंधे पर रखवाते।
लाए जहां से थे हम उसको,
जाकर उसे वहीं रख आते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi