Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छोटे लेकिन अचूक टोटके, आजमा कर देखें..

Advertiesment
हमें फॉलो करें अचूक उपाय
हर दिन हम कोई ना कोई अनिवार्य काम लेकर निकलते हैं लेकिन सब कुछ अनुकूल होने पर भी काम नहीं हो पाता। अगर काम बेहद शुभ और आवश्यक हो तो उसके न होने पर परेशानी बढ़ जाती है।

प्रस्तुत है तीन लोकप्रिय और अचूक टोटके जो आपको मनचाही सफलता देंगे और काम के बीच आने वाले अवरोधों को दूर भी करेंगे।

अगले पेज पर : काम में सफलता का टोटका नंबर 1


FILE


1. किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलने से पूर्व ही जाते वक्त अपने हाथ में रोटी ले लें।

मार्ग में जहां भी कौए दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं। इससे सफलता प्राप्त होती है।

अगले पेज पर : टोटका नंबर 2


FILE


2. किसी भी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलते समय घर की दहलीज के बाहर, पूर्व दिशा की ओर, एक मुट्ठी घुघंची को रख कर अपना कार्य बोलते हुए, उस पर दम लगा कर पैर रख कर, कार्य हेतु निकल जाएं। अवश्य ही कार्य में सफलता मिलती है।

अगले पेज पर : नींबू का लोकप्रिय टोटका


FILE

3. अगर किसी शुभ काम से जाना हो, तो एक नींबू लें। उस पर 4 लौंग गाड़ दें तथा इस मंत्र का जाप करें : ॐ श्री हनुमंते नम:।

21 बार जाप करने के बाद उसको साथ लेकर जाएं। काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

(समाप्त)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi