Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म देखकर भाई-बहन ने किया सेक्स..!

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाई बहन
FILE
बीस वर्षीया क्रिस्टोफर बकनर और उसके 25 वर्षीय भाई टिमौथी सेवॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों ने बताया कि दोनों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ट्रैक्टर के एक ट्रेलर में सेक्स किया। इन दोनों पर तीन बार सेक्स करने का आरोप है। ट्रैक्टर ट्रेलर जॉर्जिया, अमेरिका में एक बैपटिस्ट चर्च के बाहर खड़ा हुआ था।

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और इसके दौरान उन्होंने बताया कि वे रोमांटिक फिल्म 'द नोटबुक' देखने के बाद चर्च के पास आए थे। पुलिस का कहना है कि मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे वे एक मुखबिर की बातों की जांच कर रहे थे। इस आशय की जानकारी एक समाचार पत्र द सवन्ना मॉर्निंग में छपी। दोनों पर व्यभिचार करने, अपराध करने के इरादे से घूमने का आरोप लगाया गया है।

नोटबुक 2004 में आई एक अमेरिकी रोमांटिक फिल्म थी, जो कि निकोलस स्पार्क्स के उपन्यास पर आधारित थी। इस फिल्म में रियान गोसलिंग और राशेल मैकएडम्स का युवा जोड़ा है जो कि 1940 के दशक की शुरुआत में प्यार में पड़ जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi