Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या है सलमान खान की जाति..!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Muslim
, बुधवार, 29 अप्रैल 2015 (13:04 IST)
जोधपुर। अभिनेता सलमान खान काले हिरणों के शिकार के संबंध में शस्त्र अधिनियम से जुड़े मामले में बुधवार को एक स्थानीय अदालत में पेश हुए।

इस दौरान कोर्ट ने सलमान खान से पूछा- आपकी जाति क्या है? सलमान ने जवाब दिया- मैं भारतीय हूं। फिर कोर्ट ने पूछा कि भारतीय तो सभी हैं, तो सलमान ने जवाब दिया कि, मेरी मां हिंदू हैं, पिता मुस्लिम हैं, इसलिए मैं इंडियन हूं।
 
सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने बताया कि वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा बिजलानी की अदालत में पेश हुए और उन्होंने खुद को निर्दोष बताया।
 
सारस्वत ने कहा कि अदालत ने हमें अपना पक्ष रखने के लिए चार मई का समय दिया है। सलमान अपने अंगरक्षक शेरा और बहन अलवीरा के साथ अदालत में पेश हुए। इससे पहले अदालत में प्रवेश के दौरान सलमान खान के एक बाउंसर की पुलिस से बहस हुई थी। पुलिस ने बाउंसर को अदालत में प्रवेश करने से रोका था।
 
गौरतलब है कि वन विभाग ने शस्त्र कानून के तहत सलमान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि एक और दो अक्तूबर 1998 की दरमियानी रात को जोधपुर के पास कनकनी गांव में काले हिरणों के कथित शिकार के लिए सलमान ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया था उनके लाइसेंस की अवधि खत्म हो गई थी और इस तरह उन्होंने हथियारों का गैरकानूनी इस्तेमाल किया। काला हिरण एक संरक्षित जानवर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi