Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिमानी होते हैं हस्त नक्षत्र में जन्मे जातक

हस्त नक्षत्र : जानिए अपना व्यक्तित्व

Advertiesment
हमें फॉलो करें हस्त नक्षत्र
ND

ज्योतिष शास्त्र में समस्त आकाश मंडल को 27 भागों में विभक्त कर प्रत्येक भाग का नाम एक-एक नक्षत्र रखा गया है। सूक्ष्मता से समझाने के लिए प्रत्येक नक्षत्र के चार भाग किए गए हैं जो चरण कहलाते हैं। अभिजित को 28वां नक्षत्र माना गया है और इसका स्वामी ब्रह्मा को कहा गया है। आइए जानते हैं हस्त नक्षत्र में जन्मे जातक कैसे होते हैं?

हस्त नक्षत्र में जन्म होने से जातक दानी, उदार, यशस्वी, धर्म कर्म में निरत, प्राज्ञ, दूसरों का उपकार करने वाला, धनी तथा ब्राह्मणों और देवताओं का भक्त होता है।

मतांतर से ऐसा जातक मिथ्याभाषी, ढीठ, बंधुहीन और चोर होता है।

webdunia
ND
हस्त नक्षत्र में जन्म होने से जातक उद्यमी, कार्यशील, कुशल कार्यकर्ता, व्यापारी, सिद्धांत एवं वेदों का ज्ञाता, मौलिक कार्य करने वाला तथा परिश्रम से उन्नति करने वाला होता है।

ऐसा जातक अक्खड़ स्वभाव का, असत्यवादी, अभिमानी तथा माता-पिता के कष्ट से पीड़ित रहता है।

हस्त नक्षत्र में उत्पन्न जातक की जन्म राशि कन्या तथा राशि स्वामी बुध, वर्ण वैश्य, वश्य नर, योनि महिश, महावैर योनि अश्व, गण देव तथा नाड़ी आदि है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi