Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आपका मूलांक 2 है तो भावुक प्रवृत्ति के हैं आप

अंक ज्योतिष से जानिए कैसे हैं आप

Advertiesment
हमें फॉलो करें मूलांक 2
अंक-ज्योतिष एक जानी-मानी विधा है। इसके द्वारा व्यक्तित्व के कई सारे रहस्यों को पहचाना जा सकता है। अगर आपकी जन्मदिनांक का जोड़ सारे अंकों को मिलाकर 2 आता है तो जानिए कैसे हैं आप -

अंक 2- अंक 2 स्वस्‍थ और संतुलित प्रकृति का सूचक है और ऐसा व्यक्ति प्रसन्नता और उदासी के बीच झूलता है।


webdunia
WD


2 मूलांक वाले व्यक्ति प्रत्येक परिस्थिति को सहज रूप में लेते हैं। ऐसे व्यक्ति अस्‍थिर विचारों के होने की वजह से निर्णयात्मक स्थिति में पहुंच पाने में असमर्थ रहते हैं।

ऐसे व्यक्ति कभी शां‍त चित्त नहीं हो पाते। ऐसे व्यक्ति स्वयं को आगे लाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बातें बनाते हैं। यदि इनका सहयोगी 1 मूलांक का हो तो उसके लिए ये अद्‍भुत सलाहकार सिद्ध होते हैं। मूलांक 1 और 2 के व्यक्ति ठीक सूर्य और चन्द्रमा की तरह हैं। एक अं‍धेरे को दूर करता है, तो दूसरा अंधेरे में भी चमकता है।


webdunia
FILE


दो अंक के व्यक्तियों को वस्तुओं और स्थानों के अनुकूल स्वयं को ढालने का प्रयास करना चाहिए। उन्हें अपने-आपको परिस्‍थि‍ति के अनुकूल बनाना चाहिए न कि परिस्थि‍ति को स्वयं के अनुकूल ढालने की कोशिश करनी चाहिए।

ऐसे व्यक्ति अनावश्यक रूप से दयालु होते हैं।

चूंकि आप स्वयं अपनी योजनाओं पर कार्य नहीं कर पाते हैं, अत: आपको ऐसे व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए, जो आपकी योजनाओं को मूर्त रूप दे सकें।

webdunia
FILE

2 अंक वाले व्यक्तियों को भावुकता और संवेदनशीलता से बचना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को दूसरों का अनुसरण करते हुए भी सही और व्यावहारिक मार्ग अपनाना चाहिए।

इन व्यक्तियों को छोटी-छोटी बातों की चिंता करने की अपेक्षा मुख्य बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। व्यर्थ के तर्कों से बचकर अपने कार्य को शांतिपूर्वक संपन्न करना चाहिए। लापरवाही इनके लिए नुकसानप्रद है


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi