आपका मूलांक 3 है तो प्रतिभासंपन्न हैं आप
अंक ज्योतिष से जानिए कैसे हैं आप
अंक-ज्योतिष एक जानी-मानी विधा है। इसके द्वारा व्यक्तित्व के कई सारे रहस्यों को पहचाना जा सकता है। अगर आपकी जन्मदिनांक का जोड़ सारे अंकों को मिलाकर 3 आता है तो जानिए कैसे हैं आप -
अंक 3- अंक 3 वाले व्यक्तियों का मस्तिष्क भी त्रिकोणाकार होता है। जो प्रतिभा, स्फूर्ति और ज्ञान का प्रतीक है। ऐसे व्यक्ति में बात को जल्दी समझने, सीखने और विश्वसनीय ढंग से निभाने की क्षमता होती है।
अंक 3 वाले व्यक्ति जरूरत से ज्यादा सहयोगी प्रकृति के होते हैं। ये व्यक्ति दिलचस्प लोगों के प्रशंसक होते हैं।