Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्यों होते हैं अंडर-एस्टीमेट

एस्ट्रो से जानिए करियर के स्ट्रगल

हमें फॉलो करें क्यों होते हैं अंडर-एस्टीमेट
- भारती पंडित
ND

कितना खराब लगता है जब आप भी अपने कलीग से किसी काम में कम न हो वरन उनसे बीस ही ठहरते हो मगर न तो टीचर आपको वैल्यू देते है, न ही बॉस आपका नाम इम्पोर्टेंट लोगों में शामिल करते हैं। आप लाख चाहकर भी कुछ कर नहीं पाते और मन मारकर काम करने को ही डेस्टिनी मान लेते है। मगर क्या इस प्रॉब्लम के लिए आपने होरोस्कोप पर नज़र मारी है?

आपको सोसाइटी में या ऑफिस में कितनी इम्पोर्टेंस मिलेगी यह इंडिकेशन भी आपका होरोस्कोप देता है। सबसे पहले अपने मुख्य ग्रह (सेंटर हाउस के लॉर्ड) को ध्यान से देखें। यदि यह कमजोर है, पाप ग्रहों के इफेक्ट में है या कम डिग्री पर है तो आपका जीवन में स्ट्रगल हमेशा बना रहेगा। ऐसे में सबसे पहले इसे पॉवर देने का प्रयास करना चाहिए।

अब अपने फिफ्थ हाउस को देखे। इसमें यदि पाप राशि है, इसका लॉर्ड दुश्मन के प्रभाव में है, या यह हाउस राहू-केतु के प्रभाव में है, इसका लॉर्ड नीच का है तो आपकी एजुकेशन पर असर पड़ सकता है। हो सकता है कि आपको स्टडी के अच्छे चाँस न मिले या अच्छे टीचर न मिल पाए।

webdunia
ND
अब देखें अपने नाइंथ हाउस को। यह वह हाउस है जो आपके भाग्य का कारक है। इसकी या इसके लॉर्ड की वीकनेस आपके भाग्य को भी कमजोर कर देगी।

इसके लॉर्ड का अच्छी पोजीशन में होना बहुत जरूरी है। इनको पॉवर देने का प्रयास करे। टेंथ हाउस आपकी ऑफिस की लाइफ को बताता है। आपके बॉस कैसे होगें, उनसे आपकी बनेगी या नहीं, आपको जॉब में यश मिलेगा या नहीं ये सब यह हाउस बताएगा। इसका और इसके लॉर्ड का बेहतरीन पोजीशन में होना भी जरूरी है।

फेम का सबसे इम्पोर्टेंट प्लेनेट सूर्य है। यदि सब कुछ ठीक हो मगर यह कमजोर हो तो सारी मेहनत पानी में चली जाएगी और आपको फेम नहीं मिलेगा या लेट मिलेगा। यानी आप हमेशा अंडर एस्टीमेशन के शिकार होते रहेंगे।

इसलिए करियर की यात्रा के समय ही प्लेनेट्स को भी ध्यान से देखें। अपने प्लेनेट्स को मजबूत करके अंडर एस्टीमेशन का शिकार होने से बचें। सितारे आपके भी चमकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi