जानिए महान भविष्यवक्ता कीरो को
कीरो और उसकी अचूक भविष्यवाणी
कीरो ने वैज्ञानिक पद्धति से भविष्य का वाचन करना आरंभ किया था जिसका अन्य कोई मुकाबला नहीं कर पाया है। कीरो का जन्म नवंबर 1866 में इंग्लैंड के ब्रे नामक स्थान पर हुआ था। 17 वर्ष की उम्र में कीरो मुंबई आ पहुंचे और यहां ख्यात ज्योतिषी वेदनारायण जोशी से मिले और उनसे परामर्श करके वे हिमालय, कश्मीर, लद्दाख, वाराणसी गए और ज्योतिष शास्त्र का गहन अध्ययन किया।
तीन वर्ष में वे ज्योतिष, तंत्र आदि का ज्ञान प्राप्त करके वापस लौटे।
* भविष्यवाणी 1 :