Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुरी नजर से बचाता है यह छोटा-सा उपाय...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुरी नजर से बचाता है यह छोटा-सा उपाय...
WD

आप भले ही इसे अंधविश्वास कहो या फिर टोटका मगर यह सच है कि बुरी नजर से बचने के लिए हमेशा से ही नजरबट्टू की शरण ली जा रही है। अधिकांश दुकानों के बाहर इसे टंगा देखा जा सकता है। और वह है - नींबू व हरी मिर्च से बना नजरबट्टू।

नजरबट्‍टू बनाने के लिए एक धागे में एक नींबू व उसके साथ पांच या सात हरी मिर्च पिरो दी जाती है फिर इसे दुकानों के बाहर टांग दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि नींबू व हरी मिर्च को दुकान के बाहर टांग देने से किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी और दुकानदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

webdunia
ND
मॉडर्न व पढ़े-लिखे लोग तक इस बात को मानते हैं कि बुरी नजर से बचने के लिए तो नजरबट्टू सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए बाजार हो या महंगे शॉपिंग मॉल्स अधिकांश दुकानों के आगे नींबू व हरी मिर्च लटकते हुए मिल जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि हरी मिर्च व नींबू लटकाने से कारोबार को बुरी नजर नहीं लगती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi