Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाइब्रिड मर्सिडीज के लिए टोयोटा की मदद

Advertiesment
हमें फॉलो करें टोयोटा
टोक्यो , गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (19:38 IST)
टोयोटा मोटर कार्पोरेशन लक्जरी कार मर्सिडीज बेंज बनाने वाली कंपनी डेमलर को हाइब्रिड वाहनों के लिए तकनीक और उपकरण उपलब्ध कराने के संबंध में वार्ता कर रही है।

जापान के निक्की जिदोशा समाचार पत्र ने यह खबर देते हुए कहा कि डेमलर वर्ष 2013 या उसके बाद 'ए क्लास' के कंपेक्ट माडल में टोयोटा के हाइब्रिड तकनीकी को लगाना चाहती है।

इस खबर पर इन दोनों कंपनियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार कर दिया है, लेकिन टोयोटा के प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी कंपनी अन्य कंपनियों के साथ होने वाले समझौते पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकती है। हालाँकि टोयोटा ने हाल ही में कहा था कि हाइब्रिड तकनीक की लागत कम करने के लिए वह इस तकनीक को दूसरी कंपनियों को देने के लिए तैयार है।

डेमलर के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा कि उद्योग जगत में इस तरह की बात होती रहती है। हालाँकि इससे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वाहनों के तकनीक पर डेमलर टोयोटा सहित कई कंपनियों के साथ बात कर रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi