ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या है ई-कोलाई संक्रमण?

Advertiesment
हमें फॉलो करें ई कोलाई संक्रमण
, बुधवार, 1 जून 2011 (14:05 IST)
BBC
जर्मनी में खीरे और कुछ अन्य सब्जियों के जरिए ई-कोलाई बैक्टीरिया का संक्रमण लोगों तक पहुंच रहा है, अब तक इस संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं। इस संक्रमण के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां।

ई-कोलाई क्या है?
ई-कोलाई इशचेरिचिया कोलाई का संक्षिप्त रूप है। यह एक तरह का बैक्टीरिया है जो मनुष्यों और पशुओं के पेट में हमेशा रहता है, इस बैक्टीरिया के ज्यादातर रूप हानिरहित हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो पेट में मरोड़ और दस्त जैसे लक्षण पैदा करते हैं, कई बार इनकी वजह से लोगों का गुर्दा काम करना बंद कर देता है और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

मौजूदा संक्रमण के बारे में क्या जानकारी है?
इस बार जर्मनी से शुरू हुए संक्रमण में लोगों के गुर्दे और स्नायुतंत्र बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इस अवस्था को हिमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम कहते हैं।

इस बार के संक्रमण में खूनी दस्त, गुर्दे की नाकामी और मिर्गी के दौरे जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों में ई-कोलाई बैक्टीरिया का जो रूप पाया गया है उसका नाम ई-कोलाई 0104 है, जो आम नहीं है।

अब तक ई-कोलाई के ज्यादातर मामलों की असली वजह 0157 रहा था, बैक्टीरिया के उस रूप से संक्रमित लोगों के लक्षण भी इसी तरह के होते हैं।

संक्रमण लोगों तक पहुंचा कैसे?
यह संक्रमण आम तौर पर माँस के जरिए लोगों तक पहुंचता है, लेकिन इस बार इसका माध्यम सब्जियां हैं। जर्मन अधिकारियों का कहना है कि स्पेन से आयात किए गए खीरे में ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया है।

अच्छी तरह पकाए गए खाने में ई-कोलाई बैक्टीरिया के बचने की संभावना समाप्त हो जाती है, फल और कई सब्जियां अक्सर कच्ची खाई जाती हैं इसलिए संक्रमण फैल रहा है।

ई-कोलाई बैक्टीरिया पशुओं के मल के जरिए खीरे में किसी तरह पहुंचा जहां से वह लोगों के पेट में जा रहा है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐसा गायों के गोबर के खाद के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की वजह से हुआ होगा।

संक्रमण से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
जर्मन अधिकारियों ने लोगों को हिदायत दी है कि वे खीरा, टमाटर और गाजर जैसी चीजें कच्चा न खाएं। इस संक्रमण के जर्मनी से बाहर फैलने की खबर अब तक नहीं आई है।

जानकारों का कहना है कि अगर फलों और सब्जियों को अच्छी तरह धोकर या छीलकर खाया जाए तो खतरा नहीं है, डॉक्टरों का कहना है कि ई-कोलाई बैक्टीरिया फल-सब्जियों के ऊपर है, न कि उनके भीतर।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi