Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या आप चाहती हैं झाइयों से छुटकारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या आप चाहती हैं झाइयों से छुटकारा
ND
सर्वप्रथम तो खट्टे, नमकीन, तीखे, भारी, देर से हजम होने वाले तथा पित्त को कुपित करने वाले, मिर्च-मसालेदार पदार्थों का सेवन बंद कर दें।

पानी भरपूर पिएं इससे आपका खून साफ रहेगा, खून खराब रहने पर ही इस प्रकार की बीमारियां होती हैं।

जायफल को पानी या दूध में घिसकर झाइयों पर लगाएं। हल्दी चूर्ण, बसेन तथा मुलतानी मिट्टी समान भाग मिलाकर जल में घोलकर पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट का झाइयों पर लेप करें। आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से धो डालें।

घृतकुमारी यानी ग्वारपाठा यानी एलोवेरा का पल्प गाय के दूध में मिलाकर झाइयों पर लेप करें। लेप लगाने के बाद आधा घंटे लगा रहने दें। इसके बाद कुनकुने पानी से साफ कर दें।

इसी तरह चंदनादि लेप का प्रयोग भी किया जा सकता है।

सुबह शौच के बाद खाली पेट एक ताजी मूली और उसके कोमल पत्ते चबाएं। थोड़ी सी मूली पीसकर चेहरे पर मलें। यह दोनों प्रयोग साथ-साथ एक माह तक करें व फर्क देखें।

अदरक को पीसकर झाइयों पर लेप करें व एक-दो घंटे रहने दें। स्नान करते समय इसे हल्के हाथ से निकालते जाएं, पश्चात नारियल का तेल लगा लें। कुछ दिन ऐसा करने से झाइयां दूर हो जाती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi