- सुंदरता बनाए रखने का पहला उसूल है कि त्वचा स्वस्थ रखें।
- अगर मुंहासों वाली त्वचा पर मेकअप हो रहा है तो एस्प्रीजेंट लगाकर मेकअप करें। इससे मुंहासों को फैलने से रोका जा सकता है।
- मेकअप करें लेकिन क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर का उपयोग कतई न भूलें।
- मेकअप उतारने के लिए तैलीय त्वचा वाले लोग कच्चे दूध या क्लींजिंग मिल्क का प्रयोग करें, वहीं ड्राय स्कीन वाले लोग बादाम के तेल का उपयोग करें।
- मुंहासों से बचने के लिए ऑइल या वॉटर बेस्ड मेकअप के बजाय सिलिकॉन मेकअप को प्राथमिकता दें।
- मेकअप में उपयोग हो रहे उत्पाद क्वॉलिटी वाले ही हों, यह ध्यान रखें।