Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्राकृतिक गुणों वाले घरेलू सौंदर्य प्रसाधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें घरेलू सौंदर्य प्रसाधनों मुल्तानी मिट्टी
- अपर्णा मजूमदा

बनाइए और लगाइ
सौंदर्य निखारने के लिए हमेशा से कॉस्मेटिक्स की बाढ़ इसी तरह आई हो ऐसा नहीं है। पुराने जमाने में अधिकांश महिलाएँ घरेलू सौंदर्य प्रसाधनों यथा काली मिट्टी, छाछ, हल्दी, फलों के रस, मुल्तानी मिट्टी आदि का सहारा लेती थीं। ये चीजें आज भी सहज उपलब्ध और कारगर हैं।

बाजार में अनेक प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन अटे पड़े हैं। कई बार इन सौंदर्य प्रसाधनों की कीमत इतनी होती है कि हर कोई इन्हें खरीदकर इस्तेमाल नहीं कर सकता। ऐसे में महिलाएँ अपने बजट के अनुसार सस्ते सौंदर्य प्रसाधन खरीद लेती हैं, लेकिन कई सस्ते सौंदर्य प्रसाधन लाभ की बजाय नुकसान पहुँचा जाते हैं। ऐसे में घर पर ही तैयार होने वाले कुछ सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में हम जानकारी दे रहे हैं, जो सस्ते, शुद्ध व प्राकृतिक गुणों वाले है। इसका इस्तेमाल आप बेधड़क कर सकती हैं।

क्लींजर

चार चम्मच दही व एक-दो चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला लें। इसे रुई के सहारे चेहरे व गर्दन पर नीचे से ऊपर की ओर लगाएँ फिर रुई से साफ कर लें। यह ऑइली स्कीन के लिए अच्छा क्लींजर है।

एस्ट्रिजेंट

चार चम्मच खीरे का रस व दो चम्मच गाजर का रस अच्छे से मिला लें। यह एक बढ़िया फ्रेशनर का काम करेगा।

हैंड एंड बॉडी लोश

गुलाब जल, दो चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच सिरका, आधा चम्मच शहद, सभी को अच्छे से मिलाकर शीशी में भरकर रख लें। नहाने के बाद हाथ व सारे शरीर पर लगाएँ। इससे त्वचा साफ व मुलायम बनी रहेगी।

हेयर डा

आँवला 25 ग्राम, ब्राह्मी बूटी 55 ग्राम, दोनों को एक लीटर पानी में 24 घंटे भिगोकर रखिए। एक किलो तिल के तेल में आँवला और ब्राह्मी वाला पानी हाथ से मसलें और छानकर तेल में डालकर इतना गर्म करें कि पानी सूख जाए। तेल को ठंडा कर शीशी में भरकर रख लें।

इसके अलावा रोजाना रात को एक-एक चम्मच आँवला, हरड़ और बहेड़ा को 750 मिली पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसी पानी से सिर को अच्छे से धोएँ। इसके बाद तेल लगाएँ, यह अच्छे किस्म का हेयर डाई है।

कोल्ड वैक्स

250 ग्राम शकर में 6 बड़े नींबू का रस निचोड़कर डालें। इसे धीमी आँच पर पकाएँ और चिपचिपा होने पर उसे उतारकर एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर किसी काँच के जार में भरकर रखें। इसे वैक्सिंग के लिए इस्तेमाल करें।

क्लीनजिंग लोश

एक चम्मच दूध, दो चम्मच खीरे का रस, आधा चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला लें। यह लोशन त्वचा पर लगाएँ। यह त्वचा के छिद्रों को अच्छे से साफ कर त्वचा में निखार लाता है।

फ्रेशन

एक लीटर पानी में 20-25 पुदीने की पत्तियों को डालकर अच्छे से गर्म करें। इसके बाद ठंडा होने दें। छानकर किसी शीशी में भरकर रख दें। चेहरे की सफाई के बाद लगाएँ। यह अच्छा फ्रेशनर है, जो त्वचा को ताजगी और शीतलता प्रदान करता है।

एसट्रिजें

खीरे की गोल-गोल स्लाइज लेकर चेहरे पर गोल-गोल घुमाएँ। इसके बाद स्वाभाविक रूप से सूखने दें। फिर धो लें। यह एसट्रिजेंट का काम करता हैं।

हैंड लोश

एक चम्मच बादाम ऑइल, एक चम्मच पेट्रोलियम जेली, एक चम्मच सॉफ्ट शॉरटिनिंग, तीन चम्मच लिनोलिन, दो चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच नीबू का रस- इन सभी को अच्छे से मिलाकर शीशी में भरकर रख लें। हाथ धोकर यह लोशन मलें। इससे हाथ मुलायम और सुंदर बने रहेंगे।

नॉर्मल शैम्प

एक-एक चम्मच आँवला, शिकाकाई, रीठा तीनों को एक लीटर पानी में भिगोकर रख दें। दूसरे दिन इस पानी से बालों को साफ करें। यह अच्छे से बालों को साफ करेगा। बालों को गिरने से भी रोकता है। इससे बाल काले, लंबे, चमकदार भी बने रहते हैं।

मॉइश्चराइज

आधा कप गर्म दूध, दो चम्मच शहद मिलाकर रुई के फाहे से चेहरे पर लगाएँ। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे त्वचा मुलायम और खिली-खिली नजर आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi