Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मसालों के सेवन से दमकती है त्वचा

नायिका ब्यूरो

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्दी ब्यूटी एंड हेल्थ टिप्स
WD
ये मामला थोड़ा चटपटा है। अब आखिर बिना मसाले के तो हिन्दी फिल्में तक बॉक्स ऑफिस पर चमक नहीं ला पातीं तो भला आपका चेहरा कैसे चमकीला बनेगा। एक अध्ययन के अनुसार यदि आप सोचती हैं कि बिना मसाले की, उबली और रूखी सब्जियां खाकर आप अपना वजन कम कर लेंगी तो आप गलती कर रही हैं।

यह अध्ययन कहता है कि असल में हल्दी, धनिया पावडर, हरा धनिया, कढ़ी पत्ता, तेजपान, जीरा, गरम मसाला, लाल मिर्च, सौंफ आदि जैसे मसाले बहुत गुणकारी होते हैं।

webdunia
ND
इनमें कई तरह की एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जिससे शरीर के साथ-साथ आपकी त्वचा भी कांतिमय तथा स्वस्थ बनी रहती है। यही नहीं एक स्वस्थ शरीर को सीमित मात्रा में नमक, शकर, मसाले तथा हर तरह के अनाज की जरूरत होती है। इससे शरीर को जरूरी पौष्टिक तत्व मिलते हैं।

इसलिए फीकी सब्जियां खाने से न केवल आप उन पौष्टिक तत्वों से दूर हो जाती हैं बल्कि आपकी त्वचा भी रूखी और बेजान होने लगती है। इसलिए अगली बार जब आप शौकिया तौर पर ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट कर रही हों तो जरा सोचिएगा जरूर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi