Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐसे बनाएँ मेकअप को वॉटरप्रूफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें वामा
ND
ND
कई बार हल्की नमी की वजह से मेकअप जल्दी खराब हो जाता है। यह लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए चेहरे को ठीक तरह से साफ करने के बाद मेकअप करें। रुई के फाहे को हल्का-सा भिगोकर उस पर क्लीजिंग मिल्क लें। नाक और उसके आसपास ठोड़ी और माथे को अच्छी तरह साफ करें, क्योंकि ज्यादा तेल इन्हीं हिस्सों पर आता है।

इस मौसम में पैन स्टिक या पैन केक मेकअप इस्तेमाल करें। यह ऑइल बेस्ड हो तो चेहरे पर हल्की चमक बनी रहती है। तैलीय त्वचा पर भी ऑइल बेस्ड पैनकेक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद स्पंज गीला करें और हल्के हाथ से फैलाते हुए एकसार करें।

पानी से यह वॉटरप्रूफ बन जाएगा। यदि इसे बिना पानी के इस्तेमाल किया जाएगा तो चेहरे पर रूखापन लगेगा और दरारें आ जाएँगी। अब ब्रश से कॉम्पेक्ट लगाएँ। मेकअप सेट होने के लिए यह जरूरी है और इससे चेहरे की झुर्रियाँ और झाइयाँ दिखती भी नहीं हैं। बारिश में लाइट और मैट फिनिश वाला मेकअप करें। ग्लॉसी मेकअप पसीने या बारिश के पानी से जल्दी धुल जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi