Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दबंग 2 में बच्चा भईया से टकराएगा चुलबुल : सलमान खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें दबंग 2
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान फिल्म में सफलता की गारंटी बन गए हैं। 'दबंग' की सफलता के बाद सलमान 'दबंग 2' के साथ वापस आ रहे हैं, जिसमें फिर से चुलबुल पांडे की मस्ती दिखाई देगी।

PR
21 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'दबंग 2' के निर्देशन की कमान उनके भाई अरबाज खान ने संभाली है। प्रस्तुत है सलमान खान से बातचीत-

- आप यह मानेंगे कि 'दबंग' की सफलता ने ही आपको 'दबंग 2' बनाने के लिए प्रेरित किया?
सलमान- इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म 'दबंग' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की जिसकी वजह से इसका अपना एक ब्रांड बन गया। मुझे अच्छी तरह से याद है जब यह फिल्म बन रही थी, तब फिल्म को लेकर जबर्दस्त निगेटिव बातें की गई थीं।

लोगों को मानना था कि यह गांव की कहानी है और चुलबुल पांडे जैसा पुलिस का अजीब किरदार। मेरे दोस्त तक मुझसे कहते थे कि इस फिल्म का कुछ नहीं होगा। इस फिल्म की स्क्रिप्ट हमारे पास आने से पहले दो साल तक निर्माताओं के दफ्तर तक घूमती रही।

सभी ने इस पर फिल्म बनाने से इंकार कर दिया। जब स्क्रिप्ट हमारे पास आई तो हमने इस फिल्म बनाई। लोगों ने कहा ये क्या फिल्म बना रहे हैं, लेकिन फिल्म की सफलता ने सभी को चुप कर दिया। बॉक्स ऑफिस की जबर्दस्त सफलता के कारण ही हम इसका सिक्वल ला रहे हैं।

- 'दबंग 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'दबंग' की कहानी खत्म हुई?
सलमान- 'दबंग 2' में कहानी 'दबंग' से ही आगे बढ़ी है। 'दबंग' के क्लाइमेक्स में चुलबुल और रज्जो की शादी हो जाती है। 'दबंग 2' में चुलबुल का अपना परिवार है। यहां चुलबुल के रिश्ते अपने छोटे भाई से अच्छे हो गए हैं। चुलबुल का तबादला छोटे कस्बे से कानपुर के एक थाने में हो गया है। चुलबुल पांडे अब थाने के इंचार्ज बन गए हैं। 'दंबग' में चुलबुल का मुकाबला छेदी सिंह से हुआ था। इसमें चुलबुल की टक्कर बच्चा भइया से होगी।

- आप हमेशा फिल्म की पटकथा के दायरे में रहकर काम करते हैं या?
जब हम कुछ लिखते हैं तो बंद कमरे के अंदर लिखते हैं पर जब हम सेट पर पहुंच जाते हैं तो चीजें बदल जाती हैं। वहां एक यूनिट की तरह काम करते हैं। फिल्म की बेहतरी के लिए हर किसी की सलाह पर ध्यान देते हैं।

webdunia
PR
- 'दबंग 2' को अभिनव कश्यप ने क्यों निर्देशित नहीं किया?
हम 'दबंग 2' भी अभिनव से निर्देशित करवाना चाहते थे। मैंने खुद उनसे बात की थी। दो बार फोन भी किया पर उन्होंने मना कर दिया।

- अभिनव ने इस ऑफर को ठुकराया तो आश्चर्य हुआ होगा?
- आश्चर्य होना स्वाभाविक था। हम एक सफल फिल्म का सिक्वल बना रहे थे। उन्होंने पिछली फिल्म निर्देशित की थी, पर अब वे सिक्वल के लिए मना कर रहे थे। लेकिन निर्देशक के तौर पर अरबाज ने अच्छा काम किया है। अरबाज ने फिल्म को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

- 'दबंग 2' के सेट पर कौन किस पर हावी रहता था?
सलमान- अरबाज की काबिलियत पर मुझे पूरा भरोसा है। वे मेरे भाई भी हैं। अरबाज की जगह कोई दूसरा निर्देशक होता तो सलाह देते समय मुझे दस बार सोचना पड़ता। पर मैं सलाह देते समय सोचता नहीं था, क्योंकि ऑक्वर्ड वाली स्थिति नहीं आनी थी।

यदि मैंने कोई सजेशन दिया और अरबाज ने मना कर दिया तो कई फर्क नहीं पड़ता। हम दोनों हंसकर बात को टाल जाते। जब भी हमारे बीच सेट पर कोई झगड़ा होता, झगड़ा पिता के पास पहुंचा और मामला शांत हो जाता। 'दबंग' में अरबाज निर्माता व अभिनेता थे। 'दबंग 2' में वे निर्माता, निर्देशक और अभिनेता भी हैं। हम सभी ने मिलकर अच्छा काम करने की कोशिश की है, लेकिन फिल्म की अपनी किस्मत होती है।

- लोग कहते हैं जिस फिल्म में सलमान खान हो वह फिल्म हिट है। 'दबंग 2' की सफलता को लेकर मन में कोई शंका है?

सिर्फ समय चलता है। मैंने यदि हिट फिल्में दी हैं तो लगातार कई असफल फिल्में भी दी हैं। जब मेरी फिल्में असफल होती हैं तो और ज्यादा मेहनत से काम करता हूं। फिल्म दर फिल्म अपनी मेहनत बढ़ाता जाता हूं। जब तक हम दर्शकों को नया देते रहेंगे, तब तक दर्शक हमारी फिल्में देखते रहेंगे।

- किस तरह की फिल्में करना पसंद करते हैं?
सलमान- मुझे वही फिल्में करनी है, जिन्हें मैं खुद थिएटर जाकर देखना पसंद करूं।

- खबरें हैं कि आपने 'दबंग 3' की योजना भी बना ली है?
- सबकुछ 'दबंग 2' की सफलता पर निर्भर करता है। हमने जिस तरह से मेहनत की है, उससे लगता है हमें सफलता जरूर मिलेगी। हमने 'दबंग 3' की पटकथा पर 75 प्रतिशत तैयारी कर ली है। फिर भी 21 दिसंबर का इंतजार है, उसी दिन दर्शकों का निर्णय आने के बाद हम कुछ सोच सकते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi