हिम्मतवाला में किया स्ट्रीट फाइटर की तरह डांस- अजय देवगन
अजय देवगन हर तरह के जॉनर की फिल्मों में दर्शकों की पसंद बन गए हैं। कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन सभी फिल्मों में अजय देवगन परफेक्ट लगने लगे हैं।'
बोल बच्चन', 'सन ऑफ सरदार' जैसी सफल फिल्मों के बाद अजय देवगन इन दिनों साजिद खान की फिल्म 'हिम्मतवाला' को चचाओं में है। पेश है अजय देवगन से बातचीत के मुख्य अंश-
रिमेक फिल्मों में बेहिचक काम करने लगे हैं? मुझे लगता है कि यह कोई नई बात नहीं है। साठ व सत्तर के दशक में भी दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिन्दी में और हिन्दी फिल्मों का दक्षिण भारत में रिमेक होता रहा है, आज भी हो रहा है। ऐसा हॉलीवुड में भी होता है। 1983
की 'हिम्मतवाला' की किस बात से प्रभावित होकर रिमेक के लिए तैयार हुए? यह अपने समय की यह बेहद सफल फिल्म रही है। मैंने भी इस फिल्म को कई बार देखा था। फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने तो इस फिल्म को उस वक्त छत्तीस बार देखा था। इस फिल्म के साथ हर कोई जुड़ना चाहेगा।साजिद ने पुरानी फिल्म के राइट्स लेकर नई तरह से पटकथा लिखी है। नए कैरेक्टर रचे हैं। फिल्म का हीरो इंजीनियर नहीं, बल्कि एक स्ट्रीट फाइटर है। फिल्म पूरी तरह से रिमेक नहीं है। बहुत चैंजेस हैं नई फिल्म में।फिल्म के ट्रेलर्स में आप जंपिंग जैक जितेंद्र की तरह डांस करते नजर आ रहे हैं? इस फिल्म में आप मुझे एक्शन के साथ डांस व कॉमेडी करते हुए भी देखेंगे। एक स्ट्रीट फाइटर जिस तरह से डांस करता है, उसी तरह से डांस करता मैं नजर आऊंगा। एक कलाकार के लिए कॉमेडी, एक्शन, इमोशन, डांस सबकुछ करना जरूरी होता है और वह मैंने फिल्म में अभिनय के साथ किया है। यह फिल्म पुरानी और नई दोनों पीढ़ियों को पसंद आएगी।शेर के साथ लड़ाई लड़ने के लिए कोई खास ट्रेनिंग लेनी पड़ी? सवाल यह है कि मुझे ट्रेनिंग लेनी पड़ी या शेर को, यह पता करना पड़ेगा। इस एक्शन सीन को हमने मॉरीशस में तीन दिन तक शूटिंग करके फिल्माया है। सभी को पता है कि मेरे पिता एक्शन डायरेक्टर रहे हैं तो मैंने उनको बचपन से ही खतरनाक एक्शन करते हुए देखा है, इसलिए मेरे साथ बहुत ज्यादा ट्रेनिंग लेने वाला मसला नहीं था।