Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमृता का ‘हैलो’

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमृता अरोरा हैलो गोलमाल रिटर्न
IFM
अमृता अरोरा जिस फिल्म को लेकर उत्साहित है, उसका नाम है ‘हैलो’। एक तरह से ये उनके घर की फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण किया है अतुल अग्निहोत्री ने, जो कि अमृता की बहन मलाइका के पति अरबाज के जीजा हैं। इसलिए खान परिवार के ज्यादातर सदस्य इस फिल्म में नजर आएँगे।

दूसरी वजह यह है कि अमृता इस फिल्म में रीयल लाइफ जीजा अरबाज की पत्नी बनी हैं। क्या इससे उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। अमृता का कहना है परेशानी तो नहीं हुई पर शूटिंग के दौरान हास्यास्पद स्थितियाँ जरूर उत्पन्न हो जाती थी।

तीसरी वजह यह है कि अमृता इस फिल्म में अपनी इमेज के विपरीत भूमिका निभा रही हैं। वे सलवार-कमीज पहने कम मेकअप में नजर आएगी। पता नहीं बॉलीवुड की नायिकाओं को लगता है कि कम मेकअप में कोई भूमिका उन्होंने निभा दी तो उसे अच्छा अभिनय मान लिया जाता है। अमृता भी शायद इसी भ्रम में जी रही हैं।

इसी महीने ‘हैलो’ के बाद अमृता की एक और फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न’ भी प्रदर्शित होने जा रही है, जिसमें वे अपनी खास सहेली करीना के साथ हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi