बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि वे धार्मिक गुरू दलाई लामा से जो मिल चुके हैं। दलाई लामा से वे बहुत पहले से मिलना चाह रहे थे। अर्जुन ने बताया कि उनकी यह मुलाकात बेहद ही यादगार रही। वे दलाई लामा से अपनी पूरे परिवार के साथ मिलें। सूत्रों के अनुसार अर्जुन के एक दोस्त को पता था कि अर्जुन काफी वर्षों से दलाई लामा से मिलना चाह रहे हैं। जब उनके दोस्त ने धार्मिक गुरू दलाई लामा को यह बताया तो वे तुरंत अर्जुन से मिलने को तैयार हो गए। अर्जुन ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि दलाई लामा उनसे मिलने के लिए तैयार हो गए हैं तो वे तुरंत अपने परिवार को लेकर निकल पड़े। अर्जुन और दलाई लामा की मीटिंग आधे घंटे तक चली।
दलाई लामा ने क्या दी सलाह... अगले पेज पर