इमरान हाशमी उस समय चकित रह गए जब बैंक से उन्हें पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड के जरिये बड़ी राशि का लेन-देन हुआ है।
26 और 27 अप्रैल को लगभग दो लाख रुपए की चीजें उनके कार्ड के जरिये खरीदी गई। इन तारीखों को इमरान ने कुछ भी नहीं खरीदा था। उन्होंने तत्काल पुलिस को इस बारे सूचना दी।
इमरान के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले शख्स ने हवाई जहाज के टिकट भी बुक करवाए हैं। पुलिस पता लगा रही है कि इमरान के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कौन कर रहा है।