Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐश्वर्या और अभिषेक मनाएंगे हैप्पी एनिवर्सरी

हमें फॉलो करें ऐश्वर्या और अभिषेक मनाएंगे हैप्पी एनिवर्सरी
WD


बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बार फिर से रूपहले पर्दे पर जलवा बिखरते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपना कम बैक करने जा रही हैं। वे गौरांग दोषी की फिल्म ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ से वापसी कर सकती हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की भी भूमिका है। प्रहलाद कक्कड़ इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

प्रहलाद कक्कड़ ने कहा ‘हैप्पी एनिवर्सरी के लिए हम लोगों ने अभिषेक और ऐश्वर्या को चुना है। दोनों का विवाह एक आदर्श रूप है। हमें लगता है कि दोनों इस फिल्म के लिए सही हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय ने अंतिम बार संजय लीला भंसाली ही वर्ष 2010 में रिलीज फिल्म ‘गुजारिश’ में रितिक रोशन के साथ अभिनय किया था। अभिषेक और ऐश्वर्या इसके पूर्व ‘कुछ ना कहो’, गुरु, सरकार राज, उमराव जान और रावण जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा ‘बंटी और बबली’ में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और अभिषेक पर एक गीत ‘कजरारे कजरारे’ फिल्माया गया था, जो चार्टबस्टर साबित हुआ था।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi