करीना कपूर ने कहा है कि ‘एजेंट विनोद’ उनकी अंतिम एक्शन फिल्म होगी क्योंकि स्टंट करने में उन्हें मजा नहीं आता है।
WD
करीना ने बताया कि मैं दिल से काफी रोमांटिक हूं और गोलियों के आवाज से मैं डर जाती हूं। ‘एजेंट विनोद’ मेरी अंतिम एक्शन फिल्म है और मैं अब कोई एक्शन फिल्म नहीं करूंगी। मुझे रोमांटिक फिल्में पसंद है और नाचना गाना अच्छा लगता है।
गौरतलब है कि रा.वन की शूटिंग के पहले करीना ने शाहरुख खान को कह दिया था कि वे फिल्म में ज्यादा एक्शन नहीं करेंगी। शाहरुख ने जब उनकी बात मानी तभी करीना ने हां कहा।(भाषा)