यदि आप नेहा धूपिया को फोन लगाए और वे यह कहें कि वे मीटिंग में व्यस्त हैं, तो समझ जाइए कि नेहा टीवी पर क्रिकेट देख रही हैं।
इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है और शाम को अधिकांश लोग टीवी के सामने मैच देखने के लिए बैठ जाते हैं। बॉलीवुड के कलाकार भी अछूते नहीं हैं। मैच देखते समय नेहा फोन पर बात करना पसंद नहीं करती। वे कहती हैं ‘मैच के दौरान फोन पर बात करना मुझे पसंद नहीं है। मै तुरंत कह देती हूँ कि मैं मीटिंग में व्यस्त हूँ, बाद में बात करते हैं।‘
नेहा को क्रिकेट का इतना शौक है कि वे आईपीएल की ओपनिंग देखने दिल्ली में अपने दोस्तों के बीच पहुँच गई थीं। वे कहती हैं ‘मैं क्रिकेट की दीवानी हूँ और मैंने कई मैच देखे हैं, लेकिन आईपीएल की बात अलग है। भारतीय खिलाडि़यों को दूसरे देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों के साथ खेलते देखना अच्छा लगता है। साथ में फिल्म स्टार्स और चीयर लीडर्स भी नजर आते हैं।‘
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए नेहा कहती हैं ‘आईपीएल को बहुत ही उम्दा तरीके से प्रमोट किया गया है। इस लीग के मैच देखने का आनंद ही कुछ और है। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच देखने की कोशिश करती हूँ।‘
नेहा को रियल क्रिकेट फैन कहा जा सकता है।